हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवक मंडल ने बंद करवाया कुठेहड़ प्रोजेक्ट का काम, रोजगार ना मिलने से नाराज - Yuvak Mandal chamba

जेएसडब्लयू कंपनी रावी नदी पर 240 मैगावाट के हाईड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही है. परियोजना के तहत मच्छेतर गांव के पास चन्हौता पंचायत के तहत एक एडिट का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर मंगलवार को युवक मंडल चन्हौता के सदस्यों ने पहुंच कर काम को बंद करवा दिया और धरना देकर कंपनी से परियोजना में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने की मांग की है.

CHAMBA
चंबा

By

Published : Jul 7, 2020, 8:33 PM IST

चंबा:अनलॉक-दो में हाईड्रो प्रोजेक्ट का काम शुरू होने के बाद युवक मंडल ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है. परियोजना साइट पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ युवकों ने धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच रावी नदी पर बन रहे कुठेहड़ हाईड्रो प्रोजेक्ट की मच्छेतर स्थित साइट का काम भी स्थानीय युवक मंडल ने बंद करवाया.

बता दें कि जेएसडब्लयू कंपनी रावी नदी पर 240 मैगावाट के हाईड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही है. परियोजना के तहत मच्छेतर गांव के पास चन्हौता पंचायत के तहत एक एडिट का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर मंगलवार को युवक मंडल चन्हौता के सदस्यों ने पहुंच कर काम को बंद करवा दिया और धरना देकर कंपनी से परियोजना में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने की मांग की है.

वीडियो

युवक मंडल चन्हौता का कहना है कि पहले भी युवक मंडल ने रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन के समक्ष मांग पत्र सौंपा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में युवक मंडल के सदस्यों ने आज धरना प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कंपनी का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक उनकी मांग के अनुरूप स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया नहीं करवाया जा रहा है. इसके चलते उन्हें दोबारा आंदोलन करना पड़ा.

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजू शर्मा ने बताया कि पिछले साल से युवक मंडल चन्हौता बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई जबाव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती, हम पीछे नहीं हटेंगे और कंपनी को स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाना ही होगा.

ये भी पढ़ें:मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं इस पंचायत के लोग, कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हुआ समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details