हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भेड़-बकरियां चराने गया था युवक, रीछ ने हमला कर किया लहूलुहान

भरमौर की पंचायत चौभिया में रविवार को चारगाह में भेड़-बकरियों को चराने गए युवक पर रीछ ने हमला कर उसे घायल कर दिया. युवक को चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. डीएफओ भरमौर ने कहा कि विभाग ने घायल को हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया है.

bear attack in bharmor
bear attack in bharmor

By

Published : Jun 7, 2020, 7:42 PM IST

चंबाःजिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत ग्राम पंचायत चौभिया में भेड़-बकरियों को चरा रहे एक युवक पर रीछ ने हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. इस दौरान युवक ने रीछ का डटकर मुकाबला किया और अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया.

बड़ी बात यह है कि रीछ के हमले में बुरी तरह से घायल हुआ युवक चारागाह से घर तक करीब सात किलोमीटर का सफर खुद तय करके पहुंचा जिसके बाद उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

बहरहाल वन विभाग की ओर से घायल को पांच हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान कर दी है. खबर की पुष्टि डीएफओ भरमौर सन्नी वर्मा ने की है. जानकारी के अनुसार चैभिया पंचायत के मांडो गांव का मनीष कुमार अपनी चारागाह में भेड़-बकरियों को चरा रहा था. इस दौरान अचानक मादा रीछ ने उस पर हमला कर दिया.

डीएफओ भरमौर सन्नी वर्मा का कहना है कि विभाग की टीम ने चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायल को हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से नियमानुसार डेढ़ लाख की राशि पीड़ित को दी जाएगी. जिसके लिए टीम मौके पर पहुंच औपचारिकताओं को भी पूरी कर रही है. उधर, घायल युवक की हालत अब खतरे से बाहर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है.

ये भी पढ़ें-IIT मंडी ने 25 रुपये में बनाया नैनो फाइबर फेस मास्क, बेकार प्लास्टिक बोतलों का किया इस्तेमाल

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग में घोटाले को लेकर जीएस बाली ने उठाये सवाल, जांच को दबाने का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details