चंबाःजिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत ग्राम पंचायत चौभिया में भेड़-बकरियों को चरा रहे एक युवक पर रीछ ने हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. इस दौरान युवक ने रीछ का डटकर मुकाबला किया और अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया.
बड़ी बात यह है कि रीछ के हमले में बुरी तरह से घायल हुआ युवक चारागाह से घर तक करीब सात किलोमीटर का सफर खुद तय करके पहुंचा जिसके बाद उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
बहरहाल वन विभाग की ओर से घायल को पांच हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान कर दी है. खबर की पुष्टि डीएफओ भरमौर सन्नी वर्मा ने की है. जानकारी के अनुसार चैभिया पंचायत के मांडो गांव का मनीष कुमार अपनी चारागाह में भेड़-बकरियों को चरा रहा था. इस दौरान अचानक मादा रीछ ने उस पर हमला कर दिया.