चंबा: प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने रविवार को जनमंच कार्यक्रम के दौरान तीसा में सरकार के खूब कसीदे पड़े. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर स्थापित किये जाएंगे.
वेलनेस सेंटर से बदलेगी गांव के लोगों की तस्वीर, जल्द होगी शुरुआत - विपिन परमार
प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने जनमंच कार्यक्रम के दौरान बताया कि जल्द ही प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर स्थापित किये जाएंगे, जिसमें सभी टेस्ट मुफ्त होंगे.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम जयराम सरकार का घर द्वारा निवारण कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर स्थापित होने से लोगों को जिला स्तर या मुख्यालय स्तर पर नहीं जाना होगा, बल्कि नजदीकी स्वाथ्य केंद्र में ये सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा बताया कि सभी तरह के टेस्ट इस स्कीम के तहत मुफ्त होंगे.