चंबा: जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में सर्दी ने अपना कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. ठंड इतनी बढ़ गई है कि अब यहां सुबह के समय पानी के नल जाम होने (tap starts freeze in chamba) लगे हैं. जिसके चलते ग्रामीण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें की चंबा जिले के डलहौजी, सलूणी, तीसा, पांगी सहित कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सर्दी कड़ाके की पड़ रही है.
ठंड के प्रकोप के कारण पानी की पाइपें जाम हो रही है, जिस वजह से पेयजल की स्पलाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में यहां के लोग भारी परेशानी का सामना (tap starts freeze in chamba) कर रहे हैं. नल में पानी न आने से स्थानीय लोगों को पानी लाने के लिए काफी दूर प्राकृतिक स्रोत के पास जाना पड़ता है. कड़ाके की ठंड ने जन-जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. पानी की पाइपें जाम होने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है तो वहीं दूसरी ओर स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.