चंबा:भरमौर उपमंजल के कबाईली क्षेत्र की दुर्गम ग्राम पंचायत न्याग्रां के घोगी गांव में नबंवर से पानी के स्त्रोत बर्फबारी के कारण जम गए हैं. जिससे स्थानीय लोगों को को बर्फ पिघला कर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार न्याग्रां पंचायत के घोगी गांव में सर्दियों के सीजन में आधा दर्जन से अधिक परिवार ही रहते है, जबकि शेष परिवार निचले इलाकों की ओर पलायन कर जाते हैं. इस बार क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई है और इस वक्त भी गांव में चार फुट बर्फ जमी हुई है. ऐसे में लोगों को अपने लिए और मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था बर्फ पिघला कर करनी पड़ रही है.