हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी की वजह से चंबा की इस पंचायत का बुरा हाल, बर्फ उबालकर पानी पी रहे लोग - चंबा में बर्फबारी की वजह से पानी की समस्या न्यूज

चंबा के उपमंजल के कबाईली क्षेत्र की ग्राम पंचायत न्याग्रां के घोगी गांव में इन दिनों पानी की समस्या पैदा हो रही है. आलम ये है कि बर्फबारी के कारण क्षेत्र के सभी जल स्त्रोत जम गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को बर्फ पिघला कर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है.

water problem due to snowfall in chamba
बर्फबारी

By

Published : Jan 25, 2020, 11:37 PM IST

चंबा:भरमौर उपमंजल के कबाईली क्षेत्र की दुर्गम ग्राम पंचायत न्याग्रां के घोगी गांव में नबंवर से पानी के स्त्रोत बर्फबारी के कारण जम गए हैं. जिससे स्थानीय लोगों को को बर्फ पिघला कर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है.

मिली जानकारी के अनुसार न्याग्रां पंचायत के घोगी गांव में सर्दियों के सीजन में आधा दर्जन से अधिक परिवार ही रहते है, जबकि शेष परिवार निचले इलाकों की ओर पलायन कर जाते हैं. इस बार क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई है और इस वक्त भी गांव में चार फुट बर्फ जमी हुई है. ऐसे में लोगों को अपने लिए और मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था बर्फ पिघला कर करनी पड़ रही है.

वीडियो.

ये भी पढ़े: अमेरिका में दिखाई जाएगी लाहौल के नवीन की शॉर्ट मूवी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर बनी है ये फिल्म

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर अक्सर सर्दियों में पानी की समस्या से जूझना पड़ता है और इस बार भी 15 नबंवर के बाद यहां के पेयजल स्त्रोत बर्फबारी की वजह से जम गए हैं. उन्होंने बताया कि गांव में पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द पानी की व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details