आनी: नवनिर्वाचित नगर पंचायत आनी-निरमंड में सात अप्रैल को चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी चेतसिंह ने बताया कि सात अप्रैल को वोटिंग के बाद परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे.
तहसीलदार कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी चेतसिंह ने बताया कि 22, 23 और 24 मार्च को उम्मीदवार आनी और निरमंड के तहसीलदार कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामाकंन पत्रों की छंटनी 25 मार्च को होगी, जबकि 27 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है.
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. इसके तुरंत बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 मार्च से पूर्व सभी पोलिंग केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी. दोनों नगर पंचायतों में सात-सात वार्ड हैं.