चंबाःभारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय भारद्वाज ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. इस संदर्भ में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, भरमौर विस क्षेत्र विधायक जियालाल कपूर, चंबा सदर विधायक पवन नैयर, भटियात विस क्षेत्र विधायक विक्रम जरयाल, डलहौजी के पूर्व प्रत्याशी एवं मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर और बीजेपी जिलाध्यक्ष योगराज के साथ विचार-विमर्श के बाद जिला कार्यकारिणी तैयार की गई है.
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा चंबा ने घोषित की कार्याकारिणी, विक्रम सूर्या बने जिला महामंत्री
भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय भारद्वाज ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा वीरवीर को की. इसमें चंबा के ककीयां गांव निवासी एवं बीजेपी सक्रिय सदस्य विक्रम सूर्या को जिला महामंत्री बनाया गया.
विक्रम सूर्या को अनुसूचित जाति मोर्चा का महामंत्री बनाया गया है. चंबा के ककीयां गांव निवासी एवं बीजेपी सक्रिय सदस्य विक्रम सूर्या ने जिला महामंत्री बनाए जाने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष के नेताओं सहित सदर विधायक पवन नैयर, विस उपाध्यक्ष हंसराज, भटियात विधायक विक्रम सिंह जरियाल, भरमौर विधायक जियालाल कपूर और जिला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष डी एस ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने बताया कि उन्हें दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे.
इसके अलावा भरमौर-पांगी से सुरेश धर्माणी को भी महामंत्री नियुक्त किया है, जबकि साच क्षेत्र से पवन कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डलहौजी से राम सिंह, चुराह से हरि सिंह और भटियात से चंदू राम सलारिया को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों से कई लोगों को अहम दायित्व सौंपे गए है. विक्रम सूर्या ने कहा कि उन्हें आशा है कि बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा में मनोनित पदाधिकारी व सदस्य पूरी निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाएंगे करेंगे.