चंबा:केंद्रीय सूचना और प्रसारण, और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को चंबा जिला के बनीखेत (Anurag Thakur Chamba tour) पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और आम आदमी का कोई अस्तित्व ही नहीं है. भाजपा पहले से ज्यादा सीटों के साथ हिमाचल में मिशन रिपीट करने जा (Anurag Thakur on BJP mission repeat in Himachal) रही.
उन्होंने कहा की युवा खेल मंत्री होने के नाते मेरा प्रयास है की प्रदेश के हर जिले को खेलों में आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार ने 80 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकालने का कार्य किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के चलते देश के लोगों के लिए 190 करोड़ वैक्सीन मुफ्त में लगाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास की राह पर आगे बढ़ रही है.