हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चंबा में एक ही परिवार के 2 युवक कोरोना पॉजिटिव, जिले में  9 हुई संक्रिमतों की संख्या

By

Published : May 26, 2020, 11:28 PM IST

जिला चंबा में 88 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से मंगलवार को दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई है. अब चंबा में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 9 हो गई है.

youth tested corona positive
youth tested corona positive

चंबाःजिला चंबा में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार 3 दिनों से कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. जिला से 88 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए थे. मंगलवार को इनमें से दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई है.

यह दोनों युवक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 20 मई को लौटे थे और उन्हें इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन में रखा गया था. दोनों युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सहारनपुर में दोनों युवक दारुल इस्लाम नामक मदरसे में पढ़ाई कर रहे थे.

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम के माध्यम से दोनों युवकों को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में भर्ती करवा दिया है. बता दें कि चंबा जिला में पिछले 3 दिनों में 7 मामले सामने आ चुके हैं. अब चंबा में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 9 हो गई है.

चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 88 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह दोनों युवक एक ही परिवार से संबंध रखते हैं और तीसा के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-वायरल ऑडियो मामले का आरोपी अजय गुप्ता कोर्ट में पेश, मिली 5 दिन की पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details