हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रावी का सीना छलनी कर रहा खनन माफिया, नदी में फंसे रेत निकालने गए दो ट्रैक्टर - चंबा जिला की रावी नदी

शनिवार को चंबा जिला की रावी नदी में रेत निकालने के लिए दो ट्रैक्टर नदी के बीचों-बीच ऐसे फंसे कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर्स को नदी से बाहर निकला गया. इतना सब कुछ होने के बाद भी जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.

रावी नदी

By

Published : Nov 23, 2019, 7:44 PM IST

चंबा: जिला में रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुंलद है कि उन्हे अपनी जान की परवाह तक नहीं है. दरअसल जिला की रावी नदी में शनिवार को रेत निकालने गए दो ट्रैक्टर नदी के बीचों-बीच फंस गए, जिससे ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा ऊपर उठ गया.

जानकारी के अनुसार राजपुरा की रावी नदी में रोज ट्रैक्टर रेत निकालने के लिए जाते थे. शनिवार को भी दो ट्रैक्टर रेत निकलने के लिए गए, लेकिन नदी के बीच फंस गए. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर्स को नदी से बाहर निकला गया. हैरानी की बात है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी जिला प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

वीडियो

डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इस संबंध में खनन विभाग को खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details