चंबाःजिला के चुवाड़ी तुन्नूहट्टी स्थित इंटर स्टेट बैरियर पर चरस की बड़ी खेप के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से एक किलो दस ग्राम चरस बरामद की गई. वहीं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
1 किलो 10 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज - पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत तुन्नूहट्टी
चंबा के चुवाड़ी तुन्नूहट्टी स्थित इंटर स्टेट बैरियर के पास पुलिस ने 1.10 किलोग्राम चरस के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है.
एक किलो, दस ग्राम चरस सहित दो गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस चैक पोस्ट बैरियर तुनुहट्टी के पास आने-जाने वाली गाड़ियों की पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी समय चंबा से पठानकोट की तरफ जा रही गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे. जिन्होंने अपनी पहचान रफी अहमद खान व फारूक निवासी थनेईकोठी के रूप में बताई.
वहीं, गाड़ी से तलाशी के दौरान पुलिस को कुल 1 किलो 10 ग्राम चरस मिली. दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Last Updated : Jan 6, 2020, 4:36 PM IST