चंबा:तीसा-सनवाल मार्ग पर मांजड़ी नामक स्थान पर सड़क का डंगा बैठने से टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, घायल चालक सीविल अस्पताल तीसा में उपचाराधीन है. मृतकों की पहचान परस राम (45) निवासी सेरी, ग्राम पंचायत तीसा और धर्म सिंह (26) निवासी देहग्रां, ग्राम पंचायत देहग्रां, तहसील चुराह के रूप में हुई है.
हादसे में घायल चालक का नाम राम लाल (50) है और वह कुवारुईं का रहने वाला है. हादसा शुक्रवार (Tipper accident in Chamba) शाम 4 बजे के करीब हुआ. टिप्पर को गिरता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिना वक्त गवाएं खाई में उतर कर घायलों को उठाकर तीसा अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को दाखिल किया गया और दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.