हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में दो और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, दिल्ली और सोनीपत से आए दोनों संक्रमित - सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी

देश में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं. स्वास्थ विभाग की ओर से जांच के लिए भेजे गए 199 सैंपल में से जहां 197 सैंपल नेगेटिव आए तो वहीं, दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव
फोटो.

By

Published : Jun 4, 2020, 10:59 PM IST

चंबाःप्रदेश में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं. स्वास्थ विभाग की ओर से जांच के लिए भेजे गए 199 सैंपल में से जहां 197 सैंपल नेगेटिव आए तो वहीं, दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग इन्हें देर रात या शुक्रवार की सुबह कोविड-19 बालू में शिफ्ट करेगा. ऐसे में अब जिला में 26 मामले सामने आ चुके हैं. इनमे 15 लोग एक्टिव हैं, जबकि 13 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने एक व्यक्ति और एक युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह दोनों स्पेक्ट्रोमेट्रिक हैं और इनमें कोरोना सम्बन्धी लक्षण नहीं हैं. अब इन्हें कोविड-19 केयर सैंटर बालू शिफ्ट किया जाएगा.

कोरोना पॉजिटिव पाया गया एक युवक दिल्ली से लौटा था. तिब्बती मूल के 47 वर्षीय इस व्यक्ति को डलहौजी के नजदीक संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं, चुराह के गनेड का रहने वाला 18 वर्षीय युवक सोनीपत से वापस आया था. जिले की सीमा में दाखिल होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में संस्थागत क्वारंटाइन सैंटर में रखा था. ऐसे में बुधवार को स्वास्थ विभाग ने एहतियात के तौर पर इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे.

वीरवार देर रात आई सैम्पल की रिपोर्ट में यह दोनों व्यक्ति और युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 359 हो चुकी हैं जिसमें से 150 ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें :परौर क्वारंटाइन सेंटर में लोग कर रहे योग, प्रशासन ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर दिया जोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details