चंबा: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कई इलाकों में पूरी एहतियात बरती जा रही है और जिला प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि वह अपने घरों में रहें और आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलें.
कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद चंबा जिला की 27 पंचायतों को सील किया गया है. जहां पूरी एहतियात बरती जा रही है. प्रशासन लगातार इन इलाकों में नजर बनाए हुए हैं. इनमें से तीसा साहू और सलूणी की कुछ पंचायतें शामिल हैं. चंबा जिला की इन 27 पंचायतों में लोगों को घरों से बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है.
लोगों को घर में ही सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. हालांकि, इन पंचायतों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से पूरी निगरानी रखी जा रही है. ऐसे में इन पंचायतों के कौन से गांव में कितने लोग घरों से बाहर हैं या अंदर हैं यह भी देखने को मिल रहा है. प्रशासन लगातार कोविड-19 से लड़ने के लिए लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायतें दे रहा है.
वहीं, दूसरी ओर चंबा के डीसी विवेक भाटिया का कहना है कि चंबा जिला की 30 पंचायतों को सील किया गया है. कोविड-19 के 4 मामले सामने आने के बाद इन पंचायतों को सील करना पड़ा. इन पंचायतों के लोगों को खाद्य वस्तुएं होम डिलीवरी के माध्यम से मुहैया करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:राजधानी में घर-द्वार किसान बेच रहे सब्जी, हर रोज आ रही 20 गाड़ियां