चंबाः शहर चंबा के रेस्तरां, ढाबों व मिठाई की दुकानों के मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को व्यापार मंडल के प्रधान वीरेंद्र महाजन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन से मिला. इसमें उन्होंने जिला प्रशासन को अपनी समस्या बताई और साथ ही शहर के बाजार को रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति देने की मांग रखी गई.
वीरेंद्र महाजन ने कहा कि इससे स्थानीय व्यापारियों और छोटे कार्य कर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों को भी लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि रेस्तरां, ढाबा और हलवाई वर्तमान समय में बेकार बैठने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में उन्हें देर रात तक अपनी दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए.
व्यापार मंडल चंबा के प्रधान वीरेंद्र महाजन ने बताया कि ढाबों, रेस्तरों व हलवाई की दुकानों में रोजाना माल तैयार किया जाता है, लेकिन दुकानों जल्द बंद होने की वजह से उनका सामान पूरा नहीं बिक पाता. इसकी वजह से उन्हें नुक्सान उठाना पड़ रहा है.