चंबा: जिला की पर्यटन नगरी डलहौजी में तीन दिनों तक हुई भारी बर्फबारी के बाद शुक्रवार को धूप खिल्ली रही. इसी बीच सैलानियों ने गांधी चौक पर धूप सेकने का खूब आनंद उठाया.
पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी के बाद खिली धूप, सैलानियों ने लिया घूमने का आनंद - पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी के बाद खिली धूप
जिला की पर्यटन नगरी डलहौजी में तीन दिनों तक हुई भारी बर्फबारी के बाद शुक्रवार को चिलचिलाती धूप खिल्ली रही. इसी बीच सैलानियों ने उपमंडल के गांधी चौक पर धूप सेकने का खूब आनंद उठाया.
धूप लेते सैलानी
बता दें कि चार दिनों तक धूप का दीदार ना होने से लोगों को अपने घरों में ही रहना पड़ रहा था, लेकिन शुक्रवार को सूर्य देवता के दर्शन होने पर पर्यटकों ने डलहौजी की खूबसूरत वादियों का दीदार किया. स्थानीय लोगों ने हिमपात के बाद धूप निकलने से राहत की सांस ली है. हालांकि अभी अगले दो दिनों में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा.
पर्यटकों ने बताया कि डलहौजी में तीन दिन बाद धूप निकलने से बहुत मजा आ रहा है और हम उसका खूब लुत्फ भी उठा रहे हैं.