डलहौजी/चंबाः प्रदेश में सरकार की ओर से सीमाओं को सभी के लिए खोलने के फैसले से डलहौजी में पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है. एक बार फिर चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में पर्यटकों की हलचल देखने को मिल रही है. साथ ही अब कुछ पर्यटकों की ओर से होटलों की अग्रिम बुकिंग भी करवाई जा रही है.
हालांकि अभी कम ही संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन स्थानीय कारोबारियों को इससे व्यवसाय चलने की उम्मीद जगी है और उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं, कारोबारियों की मानें तो अब वीकेंड में शनिवार और रविवार को पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की सम्भावना जताई जा रही है.
कारोबारियों का कहना है कि कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है और वे सरकार की इस बात से सहमत है कि अभी सभी को कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा. उन्होंने बताया कि वे कोरोना के बचाव के लिए सभी नियमों का पालन कर रहे हैं.
स्थानीय कारोबारी तिलक राज ने कहा कि कोरोना संकट के चलते पिछले छह महीने से बेरोजगारी का सामना कर रहे थे और अब प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए सभी बॉर्डर खोल दिए गए हैं, और अब उम्मीद जगी है कि कारोबार के हालात सामान्य हो जाएंगे. एक बार फिर से पर्यटन नगरी डलहौजी पहले की तरह पर्यटकों से गुलजार हो जाएगी.
वहीं, स्थानीय कारोबारी रविंदर वर्मा और गौरव पुरी ने भी बार्डर खोलने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है और कहा कि अब पर्यटकों के आवागमन से हमारे कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटेगा. साथ ही बेरोजगार बैठे युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. साथ ही कहा कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का वे पालन करेंगे और आने वाले पर्यटकों को भी इसका पालन करने का आग्रह करेंगे ताकि कोरोना महामारी से सभी सुरक्षित रह सकें.
गौरतलब है कि छह महीने की लम्बी अवधि तक होटल व्यवसाय बंद रहने से होटल व्यवसाय से जुड़े युवाओं को अपनी आजीविका की चिंता सता रही थी. इतने महीनों तक वह न तो कोई अन्य रोजगार कर पा रहे थे और न ही होटल खुल रहे थे, ऐसे में उनको अपने परिवार का गुजारा करने में भी परेशानियां हो रही थी.
होटल व्यवसायियों को होटल बंद होने से भारी नुकसान हो रहा था, लेकिन अब होटल खुलने से व्यवसायियों व कर्मचारियों में उत्साह है. वहीं, पर्यटकों के न आने से स्थानीय कारोबारियों का भी काम ठप पड़ा था, लेकिन अब सीमाएं खुलने से उन्हें भी व्यवसाय के पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है.
ये भी पढ़ें-कूड़ा, पानी के बिल माफ करवाने को लेकर नागरिक सभा ने एमसी ऑफिस के बाहर बोला हल्ला
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद मंत्री राकेश पठानिया हुए होम क्वारंटाइन