डलहौजी/चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी (tourist city dalhousie) अपनी खूबसूरत के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है और यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक इस खूबसूरत नगरी को निहारने के लिए आते हैं. मैदानी इलाकों में जहां एक तरफ गर्मी से बुरा हाल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पर्यटक देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटन नगरी डलहौजी (Tourists reaching Dalhousie ) का रुख करने लगे हैं. ऐसे में पर्यटन नगरी डलहौजी में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.
बता दें कि यहां की खूबसूरत वादियां, देवदार के हरे-भरे पेड़ पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित करते हैं. यही वजह है कि मेदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक इन दिनों डलहौजी, खजियार और अन्य पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं. खजियार मिनी स्विट्जरलैंड (Khajjiar Mini Switzerland) के नाम से भी मशहूर है.