डलहौजी: गत दिनों हुए ताजा हिमपात के बाद पर्यटकों ने भारी संख्या में पर्यटन नगरी डलहौजी का रुख करना शुरू कर दिया (Tourists in Dalhousie) है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन व पुलिस ने पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं. डलहौजी से बर्फ का दीदार करने के लिए पर्यटकों को आहला नामक स्थान तक जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है ताकि पर्यटकों के वाहन बर्फ में न (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) फंसें.
डलहौजी-खजियार मार्ग पर आहला से आगे पर्यटक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है. प्रशासन व पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आहला से आगे सड़क पर बर्फ व पाला जम जाने के कारण फिसलन काफी ज्यादा बढ़ गई है जिस कारण आहला से आगे वाहनों के स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है. आहला से आगे पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
वैसे तो हर वर्ष सर्दियों के दिनों में एयर फोर्स द्वारा भी डलहौजी के गांधी चौक में बैरियर लगाकर खजियार मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाता था, जिससे गांधी चौक से लेकर आहला स्नो प्वाइंट तक पर्यटकों के न पहुंच पाने के कारण उक्त मार्ग पर स्थित होटल संचालकों को ही नुकसान झेलना पड़ता था. वहीं, बर्फ में अठखेलियां करने की हसरत लिए डलहौजी आने वाले पर्यटकों को भी निराशा हाथ लगती थी. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया है.