हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटन नगरी डलहौजी में हुआ 8 इंच हिमपात, गाड़ियों के स्किड होने का बढ़ा खतरा - चंबा में बर्फबारी के वजह से पर्यटक परेशान

जिला के उपमंडल और पर्यटन नगरी डलहौजी में आठ इंच हिमपात होने से क्षेत्र की सड़कों पर बर्फ होने की वजह से फिसलन जैसी समस्याएं पैदा हो रही है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

tourist face problem due to snowfall in chamba
बर्फबारी

By

Published : Jan 8, 2020, 8:21 PM IST

चंबा: जिला के उपमंडल और पर्यटन नगरी डलहौजी में आठ इंच हिमपात होने से क्षेत्र की सड़कों पर बर्फ होने की वजह से फिसलन जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने सुबह से ही जेसीबी मशीन लगाकर सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर बर्फ की मोटी परत अभी भी जमी हुई है. ऐसे में पर्यटकों को स्किड होने का खतरा बना हुआ है, जिससे सैलानी कैंट से आगे पैदल ही रुख कर रहे हैं.

वीडियो

पर्यटकों ने बताया कि वो डलहौजी घूमने के लिए आए थे, लेकिन बर्फ की मोटी चादर से गाड़ियां डलहौजी नहीं पहुंच पा रही हैं. जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वो जिला प्रशासन से मांग कर रहे कि जल्द से जल्द सड़कों से बर्फ को हटाया जाए.

डलहौजी के एक्सईन सुधीर मित्तल ने बताया कि क्षेत्र में देर रात से भारी बर्फबारी हो रही है. जिससे सड़कों पर बर्फ जम गई है. ऐसे में मार्ग को बहाल करने के लिए सुबह से ही जेसीबी मशीनों के साथ-साथ कर्मी काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details