चंबा: जिला के उपमंडल और पर्यटन नगरी डलहौजी में आठ इंच हिमपात होने से क्षेत्र की सड़कों पर बर्फ होने की वजह से फिसलन जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने सुबह से ही जेसीबी मशीन लगाकर सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर बर्फ की मोटी परत अभी भी जमी हुई है. ऐसे में पर्यटकों को स्किड होने का खतरा बना हुआ है, जिससे सैलानी कैंट से आगे पैदल ही रुख कर रहे हैं.