हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी के बाद डलहौजी में पर्यटकों की भीड़, कारोबारियों के खिले चेहरे - चंबा में बर्फबारी

देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी बर्फबारी का (snowfall in chamba) लुत्फ उठाने डलहौजी (tourist crowd in dalhousie) पहुंच रहे हैं. सीजन की पहली बर्फबारी (first snowfall in dalhousie) के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ने से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही है. कोरोना काल में कारोबार प्रभावति हुआ था, अब कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

TOURIST ENJOYING SNOWFALL IN DALHOUSIE
डलहौजी में बर्फबारी

By

Published : Jan 12, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 1:12 PM IST

चंबा/डलहौजी:बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी डलहौजी (tourist city dalhousie) में पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी बर्फबारी का (snowfall in chamba) लुत्फ उठाने डलहौजी (tourist crowd in dalhousie) पहुंच रहे हैं. बीते दिन डलहौजी में करीब 1 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी है.

दिल्ली, गुजरात, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित देश के कई हिस्सों से यहां पर्यटक पहुंचे हैं. कई सैलानी तो यहां पहली बार बर्फ का दीदार करने आए हैं. लोग बर्फ के बीच खूब अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं, एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते हैं और इस तरह खूब मौज-मस्ती करते हैं. छोटे-छोटे बच्चे भी बर्फ से खेलते नजर आ रहे हैं.

वीडियो

पहली बार डलहौजी पहुंचे सैलानियों (tourist on himachal weather) का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. परिवार के साथ खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि डलहौजी बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है, इसके बारे में सिर्फ सुना था, आज देखने का मौका मिला है. यहां आकर हम काफी खुश हैं.

वहीं, सीजन की पहली बर्फबारी (first snowfall in dalhousie) के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ने से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही है. कोरोना काल में कारोबार प्रभावति हुआ था, अब कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है. ऐसे में जल्द ही पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट सकता है.

ये भी पढ़ें:Avlaunch In Lahaul Spiti Valley: लाहौल घाटी में हिमस्खलन ने बढ़ाई लोगों की चिंता

Last Updated : Jan 12, 2022, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details