चंबा/डलहौजी:बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी डलहौजी (tourist city dalhousie) में पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी बर्फबारी का (snowfall in chamba) लुत्फ उठाने डलहौजी (tourist crowd in dalhousie) पहुंच रहे हैं. बीते दिन डलहौजी में करीब 1 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी है.
दिल्ली, गुजरात, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित देश के कई हिस्सों से यहां पर्यटक पहुंचे हैं. कई सैलानी तो यहां पहली बार बर्फ का दीदार करने आए हैं. लोग बर्फ के बीच खूब अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं, एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते हैं और इस तरह खूब मौज-मस्ती करते हैं. छोटे-छोटे बच्चे भी बर्फ से खेलते नजर आ रहे हैं.