चंबा: पर्यटन विभाग चंबा की ओर से 'चलो चंबा अभियान' चंबा उत्सव की कार्य योजना पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त दुनी चंद राणा ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला चंबा के अनछुए पर्यटक स्थलों को उजागर किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि हथकरघा, स्थानीय उत्पादों, इको टूरिज्म, होमस्टे को और ज्यादा मजबूती देने के लिए व साहसिक खेलों, वॉकिंग ट्रेल को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिससे स्थानीय युवकों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे व आर्थिकी को भी संबल मिले सके.
आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित होगी
उपायुक्त ने कहा कि जिला को टूरिज्म के क्षेत्र में आगामी 5 से 10 वर्षों में शीर्ष गंतव्य स्थलों में शामिल करने के उद्देश्य से व्यवहारिक तौर पर कार्य योजना पर काम किया जाएगा. जिसमें आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित बनाई जाएगी.