हिमाचल में मौसम: दिन में ही अंधेरे में डूबी राजधानी, शिमला में जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि:हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. मंगलवार को सुबह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई. वहीं, बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी जमकर ओलावृष्टि हुई है. कई वर्षों के बाद शिमला शहर में ऐसी ओलावृष्टि देखने को मिली है. बता दें कि (heavy rainfall and hailstorm in shimla) शिमला शहर में तीन बजे ही अंधेरा छा गया. एकाएक शुरू हुई बारिश के चलते रिज मैदान पर घूम रहे पर्यटक भी भागते हुए नजर आए.
1 घंटे की बारिश ने खोली IGMC प्रशासन की पोल, आपातकाल विभाग और माइनर ओटी में भरा पानी:प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी में मंगलवार को दोपहर के बाद हुई बारिश से आपातकाल विभाग और माइनर ओटी में पानी भर गया. यहां पर सीधे तौर पर अस्पताल प्रशासन की लचर व्यवस्था भी दिखाई दी. आपातकाल विभाग और माइनर ओटी में पानी भरने से उपचाराधीन मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आपातकालीन वार्ड में भरे पानी को निकालने (Rainwater filled in IGMC emergency department) के लिए बाद में पानी की निकासी के लिए लगाए गए सिस्टम को खोला गया इसके बाद ही वहां पर मरीजों का इलाज संभव हो सका.
बारिश और तेज तूफान से पीपल मेले में लगी दुकानों की उड़ी शेड, लाखों का सामान भी हुआ खराब:हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश (Rainfall in himachal) हो रही है. वहीं, बारिश और तेज तूफान के कारण कुल्लू के पीपल में आए व्यापारियों का परेशानी का सामना (heavy rainfall in kullu ) करना पड़ा. बारिश के चलते कई दुकानों की शेड उड़ गई. गनीमत यह रही कि इससे जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि बारिश के कारण व्यापारियों का लाखों रुपये का सामान खराब हो गया.
हिमाचल के चंबा में मूसलाधार बारिश, पठानकोट-NH पर वाहनों की आवाजाही बाधित: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई. चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154A पर (Heavy Rainfall In Chamba) भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.
देवभूमि जनहित पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी का किया गठन, 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. आए दिन अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही हैं. वहीं, मंगलवार को विश्राम गृह सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन (Devbhoomi Janhit Party formed executive committee) करते हुए कहा प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.