हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @7 pm - woman commits suicide in Baggi

मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़ में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत मामले का हिमाचल पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा किया है. घटना की जांच के लिए बनी एसआईटी ने हमीरपुर में शुक्रवार की रात अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को गिफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में नगदी समेत कई सामान बरामद किए हैं. राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह इस बार सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस समरोह की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. पढ़ें शाम 7 बजे तक की खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 22, 2022, 7:02 PM IST

जहरीली शराब से मौत मामला: हिमाचल पुलिस ने किया अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़

मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़ में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत मामले का हिमाचल पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा किया है. घटना की जांच के लिए बनी एसआईटी ने हमीरपुर में शुक्रवार की रात अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को गिफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में नगदी समेत कई सामान बरामद किए हैं.

मंडी में जहरीली शराब मामले पर कांग्रेस ने न्यायिक जांच की उठाई मांग, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

मंडी जिले में जहरीली शराब मामले (Mandi poisonous liquor case) पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. शनिवार को शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि मंडी में यह घटना क्यों हुई, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी कमेटी पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि कमेटी बनाने में सरकार की गंभीरता नजर नहीं आई है.

सोलन में होगा राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह, CM जयराम करेंगे अध्यक्षता

राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह इस बार सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस समरोह की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने बताया कि यह सोलन जिला के लिए हर्ष का विषय है कि इस वर्ष का पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

आकांक्षी जिला चंबा ने किया अचंभा, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानिए क्या हासिल किया चंबा ने

चंबा जिले ने सामान्य सेवा केन्द्रों के दायरे को (Common Service Centers in chamba) लगभग 67 प्रतिशत से बढ़ाकर 97 प्रतिशत से अधिक करने की उपलब्धि हासिल की है. जिसकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने की है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न आकांक्षी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद (Interaction of PM with Aspirational Districts) किया और इस दौरान उन्होंने चंबा जिले की उपलब्धि की सराहना की.

DGP संजय कुंडू पहुंचे नाहन, इस वजह से थपथपाई सिरमौर पुलिस की पीठ

यूपी व उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर बॉर्डर एरिया पर की गई तैयारियों का जायजा लेने हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू शनिवार को (DGP Sanjay Kundu reached Nahan) जिला सिरमौर के दौरे पर पहुंचे हैं. यह पहुंच कर उन्होंने सिरमौर पुलिस की सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव का समय काफी संवेदनशील होता है और दोनों राज्यों के डीजीपी ने भी सुरक्षा को लेकर उन्हें पत्र लिखा है, ऐसे में वह खुद तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं.

कुल्लू की लगघाटी में सड़क किनारे खड़ी कार के टायर चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू की लगघाटी के भुट्टी गांव में शुक्रवार की रात चोरी का मामला सामने आया है. शातिर चोरों ने सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी के चारो टायर खोल (Theft in kullu Bhutti village) ले गए. जिसके बाद सुबह होते ही गाड़ी मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने इस मामले पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है और आगामी कार्रवाई अमल में( Kullu Theft case) लाई जा रही है.

मंडी में महा शिवरात्रि को लेकर सर्व देवता समिति की बैठक, जिला प्रशासन से की ये मांग

मंडी जिले में महा शिवरात्रि के दौरान होने वाले देवता मेले को लेकर मंडी सर्व देवता समिति ने शनिवार को एक बैठक का आयोजन (Maha Shivratri in Mandi) किया. बैठक के दौरान समिति ने जिला प्रशासन से 15 फरवरी तक मेले के लिए पूरी व्यवस्था बनाने और देवताओं के बैठने और ठहरने के स्थान को चिन्हित करने की मांग (Sarva Devta Samiti Meeting) की है.

मंडी में आत्महत्या का मामला, 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पशुशाला में फंदा लगाकर की खुदकुशी

नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बग्गी में एक बुजुर्ग महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. 70 वर्षीय खिमी देवी ने पशुशाला में फंदा लगाकर अपनी (woman commits suicide in Baggi) जान दे दी. मामले की पुष्टि एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि महिला काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी बीमारी से तंग आकर ही बुजुर्ग महिला ने यह कदम (Woman hangs herself in Mandi) उठाया है.

पहाड़ों की रानी शिमला में गिरे बर्फ के फाहे, रिज पर बर्फबारी का लुत्फ लेते नजर आए सैलानी

मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार और रविवार को हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों के लिए भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया (snowfall in shimla) हैं. जिसके बाद शनिवार सुबह से ही प्रदेश के ऊपरी भागों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, दोपहर बाद राजधानी शिमला में भी बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों के चेहरे खिल (tourist enjoying snowfall in shimla) उठे. बता दें प्रदेश में कल तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

पर्यटक ने हिमाचल पुलिस के ASI को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

पर्यटन सीजन होने के कारण राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. इसी बीच कुछ पर्यटक पुलिस कर्मियों के साथ नशे में धुत होकर बदतमीजी भी करते हैं. ताजा मामले में शुक्रवार की रात ढली टनल पर एक पर्यटक को जब पुलिस ने जांच के लिए पूछा तो वह पुलिस के साथ उलझ गया और हाथापाई करने (tourist slapped ASI in Shimla) लगा. फिलहाल शिमला पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और मामले की जांच की (ASI slapped case shimla) जा रही है.

ये भी पढ़ें : लाहौल में मौसम खराब, सोलंग नाला तक ही भेजे जा रहे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details