हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 7 PM - HIMACHAL LATEST HINDI NEWS

बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर (Increasing corona cases in Hamirpur) हमीरपुर जिले में निगरानी कमेटी को एक बार फिर से सक्रिय करने के डीसी हमीरपुर ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं, ताकि महामारी से बचाव सुनिश्चित हो सके. बेमौसमी ओलावृष्टि और बारिश के बावजूद भी इस बार पिछले पांच सालों में सबसे अधिक सेब (Apple production in Himachal Pradesh) उत्पादन हुआ है. पढ़ें शाम 7 बजे तक की खबरें...

NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 8, 2022, 7:00 PM IST

हमीरपुर में कोरोना के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए बने चुनौती, निगरानी कमेटी को फिर से सक्रिय करने के आदेश

बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर (Increasing corona cases in Hamirpur) हमीरपुर जिले में निगरानी कमेटी को एक बार फिर से सक्रिय करने के डीसी हमीरपुर ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं, ताकि महामारी से बचाव सुनिश्चित हो सके. जिला प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके.

Youth died in karsog: करसोग में 34 वर्षीय युवक की खड्ड में गिरने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

करसोग के तहत उप तहसील में एक युवक के खड्ड में गिरने से मौत का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक को मजदूरी से लौटने के बाद (youth died in karsog) बाजार में सामान खरीदते हुए देखा गया. जो उस वक्त अकेला था. यहां सामान खरीदने के बाद वापस घर लौटते वक्त युवक से साथ हादसा पेश आया. बारिश की वजह से रास्ता भी काफी फिसलन भरा था, जो युवक के गिरने का कारण बना.

मौसम की मार के बावजूद हिमाचल में बेहतर रहा सेब उत्पादन, कोल्ड स्टोरेज में पहुंची 19 लाख पेटियां

बेमौसमी ओलावृष्टि और बारिश के बावजूद भी इस बार पिछले पांच सालों में सबसे अधिक सेब (Apple production in Himachal Pradesh) उत्पादन हुआ है. सेब के अधिक उत्पादन के कारण (Apple price in Himachal Pradesh) इस बार सीए स्टोर (Controlled atmosphere storage) में भी बड़ी मात्रा में सेब रखा गया है. प्रदेश के सेब बहुल इलाकों में पांच से छह निजी घरानों ने सीए स्टोर बनाए है. इस बार इनमें करीब लगभग 19 लाख पेटी से अधिक सेब रखा गया है. वहीं, इस बार सेब पैदावार अच्छी हुई. लेकिन बेमौसमी ओलावृष्टि से बड़ी संख्या में सेब दागी हो गया. जिसके कारण बागवानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा.

Snowfall in Sirmaur: बर्फबारी के कारण जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, कई सड़कें अवरुद्ध

मौसम विभाग द्वारा हिमाचल में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में लगातार चार दिनों से बर्फबारी व बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक (Snowfall in Sirmaur) ओर जहां नौहराधार क्षेत्र में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला जारी हैं. वहीं, बर्फबारी के चलते कई सड़कें अभी भी अवरुद्ध है, जिसे खोलने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है.

Road accident in Solan: तेज रफ्तार टिप्पर ने जीप को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर शेड में जा गिरी जीप

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर (Accident on Kalka Shimla Highway) सोलन में सनवारा के समीप एक टिप्पर ने जीप को टक्कर मार (Tipper Hit The Jeep in solan) दी. जिसके बाद जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक शेड पर जा गिरी. जीप में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं. वहीं, टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस द्वारा दत्यार के समीप पकड़ लिया गया. धर्मपुर पुलिस थाना प्रभारी राकेश रॉय ने मामले की पुष्टि की है.

Women Commission meeting in Dharamshala: महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना जरुरी: रेखा शर्मा

सामाजिक सोच के कारण महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जो कानून बनाए गए हैं, वे लड़खड़ाते हुए देखे जा रहे हैं. जिससे आज भी महिलाएं पीछे हैं. महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना जरुरी है. यह बातें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने शनिवार को धर्मशाला में देश के 14 प्रदेशों की महिला आयोगों के साथ आयोजित बैठक के बाद कही. उन्होंने (Rekha Sharma PC in Dharamsala) कहा कि आज भी राज्य की सरकारों ने महिलाओं के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, वे अधिकतर महिलाओं को पता ही नहीं हैं. ऐसी योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाना जरुरी है, ताकि उनको इसका लाभ मिल सके.

हिमाचल में नया पे स्केल मात्र दिखावा, कर्मचारियों को नहीं हो रहा कोई फायदा: राजकीय अध्यापक संघ

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 6वां वेतनमान लागू कर दिया है, लेकिन कुछ कर्मचारी संगठन इससे खुश नहीं है. हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ नए वेतनमान के लागू करने (6th pay commission Himachal) के ढंग का विरोध कर रही है. संघ ने नए वेतनमान को दिखावा करार देते हुए चेतावनी दी है की अगर सरकार ने पंजाब की तर्ज पर नए वेतनमान को लागू नहीं किया तो, प्रदेश के कर्मचारी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

Una Panchayati Raj Organization Meeting: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक, भाजपा पर लगाए ये आरोप

कांग्रेस पार्टी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (Rajiv Gandhi Panchayati Raj Organization Una) की जिला इकाई की बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय के साथ सटे कस्बा झलेड़ा में आयोजित की गई. इस दौरान संगठन के प्रदेश संयोजक दीपक राठौर ने विशेष रूप से बैठक में शिरकत (Panchayati Raj Organization meeting in Una) की. इस दौरान उन्होंने जिला इकाई को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती (Una Panchayati Raj Organization Meeting) राज संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रमों की शुरुआत की जा (Panchayati Raj Organization attacks BJP) रही है जिन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर लेकर जाना है.

हिमाचल में नशे का प्रकोप: शिमला के तारादेवी व झाकड़ी में नशे की खेप के साथ चार लोग गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार बढ़ता (drug cases in himachal) जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासन के सहयोग से भले ही नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग खासकर युवा नशे की गर्त में फंसते जा रहे हैं. चार अलग-अलग मामले जिला शिमला (drug cases in shimla) से सामने आए हैं. दो मामले तारादेवी और अन्य दो मामले झाकड़ी से सामने आया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने इन सभी मामलों की (SP Shimla on drug cases) पुष्टि की है.

मास्क नहीं पहनने पर ऊना पुलिस की कार्रवाई, 70 लोगों का काटा चालान

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद भी अधिकांश लोग मास्क नहीं, पहन रहे हैं. ऐसे में लोगों से नियमों का पलन करवाने के लिए पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिया है. ऊना पुलिस ने शनिवार (UNA Police challan People) को जिले के विभिन्न स्थानों पर बिना फेस मास्क घूमने वाले 70 लोगों के चालान किए, जिनसे 35 हज़ार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है.

ये भी पढ़ें:ऊना में बेटी से दुष्कर्म, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details