हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - himachal today news

केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी को कम करने के बाद अब जयराम सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट को कम करने का फैसला लिया है, जिससे निश्चित तौर पर जनता को राहत मिलेगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने अपने निवास स्थान समीरपुर में दिवाली मनाई. नाहन में शहर समृद्धि उत्सव के तहत महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बेचने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया गया. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 4, 2021, 7:02 PM IST

जयराम सरकार का जनता को दिवाली तोहफा, पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्ता

केंद्र सरकार के बाद हिमाचल सरकार ने भी जनता को दिवाली पर बड़ा तोहफा देकर राहत दी है. दरअसल केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी को कम करने के बाद अब जयराम सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट को कम करने का फैसला लिया है, जिससे निश्चित तौर पर जनता को राहत मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समीरपुर में मनाई दिवाली, उपचुनावों के नतीजों पर कही बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने अपने निवास स्थान समीरपुर में दिवाली मनाई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी को कम किया वहीं भाजपा शासित प्रदेशों ने भी वैट में कमी कर लोगों को दीवाली का तोहफा दिया है. वहीं, उपचुनावों में हार को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा उसके कारणों पर चर्चा भी करेंगे. कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेंगे और जब बैठक होगी उस पर चिंतन भी होगा और मंथन भी होगा.

दिवाली पर्व को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों ने जमकर की खरीदारी

दीपावली के अवसर पर राजधानी शिमला के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. दुकानों के सामने चलने की भी जगह नहीं मिल पा रही है. वहीं, इतनी भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान छाई हुई है. लोग सुबह से ही विभिन्न उप नगरों के बाजारों में खरीदारी करते रहे. बाजारों में भीड़ देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.

शहर समृद्धि उत्सव: नाहन में महिला स्वयं सहायता समूहों ने लगाई हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी

नाहन में शहर समृद्धि उत्सव के तहत महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बेचने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया गया. महिलाओं का कहना है कि सरकार ने उन्हें एक बेहतरीन मंच दिया है, जिससे उन्हें भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है.

देश में 24 घंटों में कोरोना से 461 लोगों की मौत, जानिए हिमाचल में क्या हैं हालात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में कोरोना के 12,885 नए मामले आए हैं. कोरोना की वजह से 461 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से अब तक 3,751 लोगों की मौत हो चुकी है.

जहरीले सांपों से है इनकी गहरी दोस्ती...ग्रेट खली ने भी की सराहना

जहरीले सांप को अपने सामने पाकर हर किसी के मन में मौत का भयानक डर पैदा हो जाता है. इससे बचने के लिए लोग सांप को जान से मारना बेहतर समझते हैं. लेकिन कुल्लू में एक ऐसा युवक है जो लोगों के घरों से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ आता है. यू एफ एल के ब्रांड एंबेसडर द ग्रेट खली ने भी सोनू द्वारा समाज के प्रति किये जा रहे कार्य को खूब सराहा है.

दीपावली के पावन पर्व पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की दी शुभकामनाएं

दीपावली का त्योहार सिर्फ खुशियां मनाने तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि ये त्योहार समृद्धिदायक भी है. प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief minister jairam thakur) ने लोगों को दीपावली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. सीएम जयराम ने हुए कहा कि दीपावली का पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाएगा और आपसी स्नेह और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करेगा.

हिमाचल के इस गांव में नहीं मनाया जाता खुशियों का त्योहार दीपावली, जानें क्या है वजह

देशभर में दिवाली के त्योहार को लेकर खुशी का माहौल होता है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले सम्मू गांव में सदियों से दिवाली का त्योहार नहीं मनाया जाता है. इतना ही नहीं इस दिन लोग न तो खुशिया मनाते हैं और न ही घर में पकवान पकाते हैं. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि सदियों पहले एक महिला ने दिवाली के दिन श्राप दिया था. तभी से गांव में यह त्योहार नहीं मनाया जाता है.

सावधानी पूर्वक मनाएं खुशियों का त्योहार दिवाली, आतिशबाजी करते समय रखें इन बातों का ख्याल

खुशियों और रोशनी का पर्व दिवाली को मनाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. आईजीएमसी आपातकाल विभाग के सीएमओ डॉ. प्रवीण एस भाटिया का कहना है कि आईजीएमसी में दिवाली वाली रात वह अगले दिन सुबह पटाखे से जलने के दर्जनों मामले सामने आते हैं. ऐसे में आतिशबाजी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.

कुल्लू: मिट्टी के दीये जलाकर DC आशुतोष गर्ग ने दिया 'ग्रीन दिवाली, क्लीन दिवाली' का संदेश

जिला कुल्लू में सामाजिक कार्यों से जुड़ी सामाजिक संस्था री इमेजिन जिंदगी के द्वारा छोटी दिवाली के अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत संस्था के सदस्यों ने 1000 मिट्टी के दीये अस्पताल परिसर में जलाए और कोरोना वॉरियर्स को यह छोटी दीवाली समर्पित की गई. इस कार्यक्रम में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग व सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र शर्मा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए और संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी उन्होंने सराहना की.

ये भी पढ़ें :7 नवंबर तक साफ रहेगा मौसम, ठंड में होगी और बढ़ोतरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details