हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में बारिश ने मचाई तबाही, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @5 PM - Pratibha Singh on PM Modi

प्रतिभा सिंह आज मंडी जिले के दौरे पर हैं और वे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर बैठक कर रही हैं. इस दौरान एक कांग्रेसी नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए हिटलर शब्द (Pratibha Singh on PM Modi) के इस्तेमाल को लेकर प्रतिभा सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर की. प्रतिभा सिंह ने कहा कि ऐसा किसने कहा है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. पढ़ें बड़ी खबरें....

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 22, 2022, 5:01 PM IST

प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति गलत बयानबाजी उचित नहीं: प्रतिभा सिंह

प्रतिभा सिंह आज मंडी जिले के दौरे पर हैं और वे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर बैठक कर रही हैं. इस दौरान एक कांग्रेसी नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए हिटलर शब्द (Pratibha Singh on PM Modi) के इस्तेमाल को लेकर प्रतिभा सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर की. प्रतिभा सिंह ने कहा कि ऐसा किसने कहा है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

Heavy rain in Chamba: चंबा में बारिश ने मचाई तबाही, मलबे के नीचे दबी गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बारिश कहर बन (Heavy rain in Chamba) कर बरसी है. कई क्षेत्रों में बारिश ने तबाही मचाई है. जिस कारण काफी नुकसान हुआ है. जिले के कुपड़ी गांव की बात करें तो यहां भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया जिसका सारा मलबा सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा. मलबे में दो वाहन पूरी तरह दब गए.

HAS Topper Himachal: एचएएस की परीक्षा में हासिल किया 4 रैंक, जानें नवोदय के छात्र रहे विपन की सफलता की कहानी

हमीरपुर जिले के टौणी देवी के री गांव के रहने वाले विपन ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा एचएएस की परीक्षा में चौथा रैंक हासिल किया है. नवोदय स्कूल के छात्र रहे विपन की (Vipan achieved 4 rank in HAS examination) उपलब्धि से क्षेत्र के लोग भी बेहद खुश हैं. वहीं, जब विपन से बात की तो उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने गुरुजनों और उन्हें हमेशा गाइड करने वाले उनके जीजा को दिया.

तार-तार सियासी संस्कार: चुनावी साल में चल रहे तीखे शब्द बाण, मर्यादा भूल रहे दिग्गज नेता

हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है और देश के अन्य राज्यों के मुकाबले यहां के राजनेता शालीन माने जाते हैं. इधर, चुनावी साल में हिमाचल में शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग जोरों पर है. बहुधा नेता एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करते हुए भावावेश में तीखे शब्दों का प्रयोग (Himachal leaders controversial statements) कर रहे हैं. इससे सियासी संस्कार तार-तार हो रहे हैं.

प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, 26 जून के बाद दस्तक देगा मॉनसून

हिमाचल प्रदेश में इस बार देरी से मॉनसून दस्तक (Monsoon in Himachal) देगा. मौसम विभाग ने 26 जून के बाद ही मॉनसून के प्रदेश में पहुचने की संभावना जताई है. बीते साल 15 जून को मॉनसून ने हिमाचल में दस्तक दे दी थी. हालांकि प्रदेश में बीते तीन दिनों से कई हिस्सों में जमकर बारिश (Rainfall in Himachal) हो रही है.

कर्ज के मर्ज की दवा है खेती-बागवानी, कैग की सलाह पर कृषि विभाग कर रहा अमल

हिमाचल प्रदेश 63 हजार करोड़ रुपए के कर्ज के बोझ तले दबा है. कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (Comptroller and Auditor General of India) की रिपोर्ट में हर बार राज्य सरकार को डेब्ट ट्रैप में बुरी तरह फंसने की बात कही जाती है. कैग रिपोर्ट में चेतावनी दी जाती रही है कि हिमाचल को कर्ज का बोझ कम करने के लिए प्रयास करना चाहिए, नहीं तो प्रदेश ऐसे जाल में फंस जाएगा, जहां से निकलना मुश्किल होगा.

हमीरपुर NIT के मंच पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को क्यों याद आया 'काचा बदाम' ?

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान मंगलवार एनआईटी हमीरपुर के छात्रों को काचा बदाम गाने के जरिए शिक्षा का पाठ पढ़ा गए. दरअसल धमेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan Himachal tour) अपने हिमाचल प्रवास के दौरान एनआईटी हमीरपुर में ई-क्लास रूम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से एनआईटी के छात्रों और फैकल्टी से कुछ समय पहले वायरल हुए कच्चा बादाम गाने के बारे में (Dharmendra Pradhan on kacha badam song) पूछा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कच्चा बादाम गाना तो सबने सुना होगा, जानते हो इसका मतलब क्या है? मालूम है यह गाना कहां से है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान: शिक्षकों में ढूंढना होगा 'अमिताभ बच्चन'

विज्ञापन बहुत लोग करते हैं, लेकिन जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) विज्ञापन करते है तो उत्पाद बिक्री होता है. वह गुटखा खाए तो वह भी बिक्री होता है. हमें शिक्षकों में से अमिताभ बच्चन ढूंढना होगा जो बेहतर तरीके से बच्चों को समझा सके.यह बात केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने कही. वह NIT हमीरपुर में आयोजित ई-क्लासरूम के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे.

ट्रैफिक जाम से परेशान शिमला के कारोबारी, कहा: प्रभावित हो रहा कारोबार, पुलिस को दिए ये सुझाव

राजधानी शिमला में इन दिनों जाम से हाल बेहाल (Traffic Jam in Shimla) है. आलम ये है कि दो किलोमीटर का सफर तय करने में भी एक घंटे का समय लग रहा है. शहर के तकरीबन सभी क्षेत्रों में हर रोज जाम लग रहा है. लोगों के साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक भी जाम से परेशान हैं. वहीं अब इसका असर पर्यटन कारोबार भी पड़ने लगा है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है धर्मशाला मैक्लोडगंज रोप-वे, सुरक्षा को लेकर पर्यटक भी निश्चिंत

हिमाचल में परवाणू के समीप टिंबर ट्रेल हादसे के बाद से यह सवाल उठने लगे हैं की प्रदेश में अन्य रोप-वे कितने सुरक्षित हैं. इसमें विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला का स्काई रोप-वे भी शामिल (Dharamshala Mcleodganj ropeway) है. ये रोप-वे पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए ट्रांसपोर्ट का एक रोमांचक और सुगम साधन बन कर उभर रहा है. टाटा कंपनी के इस रोप-वे में सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. यहां पहुंच रहे पर्यटक भी इस पर पूरा भरोसा जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मंडी के युवाओं का कमाल: सोशल मीडिया की दूरी ने अभिषेक को दिलाया पहला स्थान, रश्मि बनी DSP

ABOUT THE AUTHOR

...view details