जयराम ठाकुर कल पहुंचेंगे धर्मशाला, नड्डा के दौरे को लेकर करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास पर वीरवार देर शाम धर्मशाला (Jai Ram Thakur will reach Dharamshala tomorrow)पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से शाम 4:30 पर धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा. वहीं, करीब 5:15 पर मुख्यमंत्री का धर्मशाला के पुलिस मैदान पहुचेंगे.
सीमेंट दामों में वृद्धि पर कांग्रेस मुखर, राठौर बोले- CM जयराम को करना चाहिए कंपनियों बात:सीमेंट कंपनियों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि (kuldeep rathore on jairam government)प्रदेश में सीमेंट तैयार होता ,लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा मिलता है.
भूतनाथ पुल की जल्द शुरू होगी मरम्मत, 31 अगस्त तक काम पूरा करने का टारगेट तय:कुल्लू भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य अगले सप्ताह से आरंभ किया (Bhootnath bridge Repair work starts soon) जाएगा. 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया,जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू होगी (Bhootnath bridge kullu) और लोगों को राहत मिलेगी.
कुल्लू में नई सड़कों का निर्माण करेगा PWD, टारिंग के साथ सड़कों की होगी मरम्मत:कुल्लू में 82 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के द्वारा जहां कुछ नई सड़कों का निर्माण (PWD to build New roads in Kullu) करेगा.वहीं, पुल और कुछ सड़कों पर भी टारिंग की (Tarring of roads in kullu) जाएगी. इसके अलावा पुरानी सड़कों की एनुअल सर्विस का काम भी इस साल पूरा किया जाएगा.