हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on mandi liquor case) ने कहा कि नशे के तस्करों पर सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी, जो उदाहरण बनेगी. राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के उपलक्ष्य में सोमवार को ऊना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया (Girl Child Day program in UNA) गया. हमीरपुर पुलिस ने नमकीन के पैकेट में चिट्टा ले जा रहे दो लोगों को रविवार देर रात झिरालड़ी के पास गिरफ्तार (Police caught chitta in Hamirpur) किया है. पढ़े शाम 5 बजे तक की खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 24, 2022, 5:00 PM IST

नशा तस्करों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे जो उदाहरण बने: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on mandi liquor case) ने कहा कि नशे के तस्करों पर सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी, जो उदाहरण बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता इस मसले पर बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें अपने भीतर झांकना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि फोटो बेशक कोई भी किसी के साथ खिंचवा सकता है, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को यूं ही पार्टी का पदाधिकारी नहीं बनाया जा सकता.

बालिका दिवस पर ऊना में कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों को दिए गए प्रोत्साहन राशि के चेक

राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के उपलक्ष्य में सोमवार को ऊना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया (Girl Child Day program in UNA) गया. जिसमें वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत बालिकाओं को और उनके परिजनों को प्रोत्साहन राशि के चेक भी प्रदान किए गए. इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में लोगों को जानकारी भी दी गई.

Police caught chitta in Hamirpur: नमकीन के पैकेट में चिट्टा ले जा रहे थे युवक, झिरालड़ी में पुलिस ने दबोचे

हमीरपुर पुलिस ने नमकीन के पैकेट में चिट्टा ले जा रहे दो लोगों को रविवार देर रात झिरालड़ी के पास गिरफ्तार (Police caught chitta in Hamirpur) किया है. दोनों आरोपी पिकअप में जा रहे थे और इसी दौरान दोनों के पास से 42.69 चिट्टा बरामद किया गया. सोमवार देर शाम तक दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टी की है.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल की गाड़ी का वन वे में कटा चालान, पढ़ें पूरा मामला

गांधी चौक से लेकर अस्पताल मार्ग तक वन वे में विपरीत दिशा से जा रही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल की गाड़ी का चालान यातायात पुलिस ने काटा (car Challan case in hamirpur) है. हालांकि गाड़ी में मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल मौजूद नहीं थी. वहीं गाड़ी में चालक सहित कुछ अन्य लोग बैठे हुए थे. करीब 15 मिनट तक यातायात पुलिस चालक को ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहती रही, लेकिन चालक ने लाइसेंस नहीं (hamirpur medical principal car Challan) दिखाया. जिसके बाद यातायात पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया है. अब चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ददाहू कॉलेज का नाम शहीद प्रशांत ठाकुर करने पर पीटीए की आपत्ति, परिजनों ने सीएम को लिखा पत्र

ददाहू कॉलेज का नाम शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर रखने के (Govt Degree College Dadahu) लिए कैबिनेट में मंजूरी भी प्रदान कर दी है. वहीं, ददाहू पंचायत सहित आसपास की कई पंचायतों द्वारा भी शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर कॉलेज का नामकरण करने संबंधी प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं. बावजूद इसके अब कॉलेज की पीटीए द्वारा इस पर आपत्ति जताई जा रही है. लिहाजा शहीद के परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

न्यूली व ग्राहण गांव के ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू से की मुलाकात, की ये मांग

जिला कल्लू के मुख्यालय के साथ लगते न्यूली से ग्राहण सड़क को बने काफी समय हो गया है, लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सड़क पर बस सेवा को शुरू नहीं किया गया (Newly villagers met DC Kullu) है. ऐसे में ग्रामीणों को टैक्सियों के माध्यम से आवाजाही करनी पड़ती (Grahan villagers met DC Kullu) है. इसी कड़ी में सोमवार को न्यूली व ग्राहण गांव के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी कुल्लू से मुलाकात की और जल्द से जल्द बस सेवा शुरू करने की (No bus service on Grahan road)मांग रखी.

Himachal Statehood Day: राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बारिश के बीच तैयारियों में जुटा प्रशासन

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के दौर जारी है. ठंड का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बारिश के बीच सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम (Himachal Statehood Day) आयोजित होने वाला है. बारिश का दौर अभी भी जारी है, लेकिन जिला प्रशासन कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में बंदिशें 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं.

बर्फबारी ने रोका रास्ता तो जेसीबी में निकली बारात

रविवार सुबह संगड़ाह से सौंफर गांव के लिए बारात रवाना हुई. भारी बर्फबारी (heavy snowfall in sirmaur) के चलते बारात डलयाणू तक ही जा पाई. आगे सड़क बंद थी ऐसे में वहां से आगे जाना असंभव था. ऐसे में दूल्हा और बाराती जेसीबी के जरिए दुल्हन के घर पहुंचे और सारी रस्में करने के बाद दुल्हन के लेकर संगड़ाह लौटे.

ऊना में नशीले पदार्थों के साथ दो युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचस पुलिस का अभियान लगातार (Himachal Police campaign against drug) जारी है. आए दिन हिमाचल पुलिस नशा तस्करों को पकड़ रही है. वहीं ऊना जिले के चिंतपूर्णी और बंगाणा थानों के तहत पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ( Drugs smugglers in una) है. दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मामले की पुष्टी एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने (ASP una on drugs case) की है.

लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर जारी, बाह्नग से आगे सैलानियों की आवाजाही पर रोक

लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी में सोमवार को भी बर्फबारी का दौर (Snowfall continues in Lahaul Valley) जारी है. जिसके चलते घाटी के लोगों की परेशानी बढ़ गई (Snow storm in Lahaul Spiti) है. अधिक बर्फबारी के कारण जिले में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है. ऐसे में तूफान के बीच बिजली बोर्ड के कर्मचारी व स्थानीय युवा बिजली व्यवस्था को बहाल करने में लगे रहे और युवाओं के प्रयास से बिजली व्यवस्था बहाल (Electricity system restored in Lahaul) हो गई. इसके अलावा लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोलंग नाला से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना ने बढ़ाई मुसीबत, 31 जनवरी तक बढ़ी बंदिशें

ABOUT THE AUTHOR

...view details