हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM - Medical College Chamba

प्रदेश के बुनकरों की सुविधा के लिए कुल्लू में विवर्ज सर्विस एंड डिजाइनिंग सोर्स सेंटर खोला जाएगा. हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की कमान फिर से राजकुमार नीतू को दी गई है. बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई 'बेटी है अनमोल योजना' कारगर साबित हो रही है. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की खबरें.....

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Sep 26, 2021, 5:04 PM IST

कुल्लू में खुलेगा विवर्ज सर्विस एंड डिजाइनिंग सोर्स सेंटर: पीयूष गोयल

प्रदेश के बुनकरों की सुविधा के लिए कुल्लू में विवर्ज सर्विस एंड डिजाइनिंग सोर्स सेंटर खोला जाएगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कुल्लू दौरे के दौरान इसकी घोषणा की. केंद्र सरकार में केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल रविवार को एकदिवसीय दौरे के चलते कुल्लू पहुंचे. इससे पहले हेलीकॉप्टर के माध्यम वे शिमला से मनाली के सासे हेलीपैड पहुंचे. सासे से मंत्री वाहन के माध्यम से अटल टनल पहुंचे.

राजकुमार नीटू फिर बने हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की कमान फिर से राजकुमार नीतू को दी गई है. चुनावों के बाद पत्रकार वार्ता में नवनियुक्त अध्यक्ष राज कुमार नीटू ने प्रदेश में कबड्डी को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ हो प्रदेश के सभी जिलों में इंडोर स्टेडियम बनाने की बात कही.

हिमाचल प्रदेश की एक लाख से अधिक लड़कियों के लिए वरदान साबित हुई 'बेटी है अनमोल योजना'

बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई 'बेटी है अनमोल योजना' कारगर साबित हो रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना, लिंगानुपात में सुधार करना और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता करना है. प्रदेश में लाखों लड़कियां इस योजना का लाभ उठा रही हैं.

कुलदीप राठौर ने PMGKY पर उठाए सवाल, बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने पर प्रदर्शन का ऐलान

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. शनिवार को पीटरहॉफ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के राज्यस्तरीय समारोह के आयोजन पर कुलदीप राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को चाहिए था कि सादे रूप से इस योजना का शुभारंभ करते और इसका लाभ प्रदेश के गरीब जनता को मिलता लेकिन यह सरकार केवल वाहवाही लूटने के लिए गरीबों को 5 किलो का राशन दे रही है.

मेडिकल कॉलेज चंबा में स्टाफ की कमी के मुद्दे पर आशा कुमारी ने जयराम सरकार पर बोला जुबानी हमला

मेडिकल कॉलेज चंबा में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए जयराम सरकार ने 27 डॉक्टरों के अस्थाई तौर पर चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए आर्डर किए थे लेकिन अभी तक यहां किसी भी डॉक्टर ने ज्वाइन नहीं किया है. इसी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और डलहौजी से विधायक आशा कुमारी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. आशा कुमारी ने कहा है कि अधिकारी ही सरकार के आदेश नहीं सुनते जिससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है.

जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही जयराम सरकार : बाबा हरदीप सिंह

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि, सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग के 816 कर्मचारियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है. जो सरासर गलत है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इन कर्मचारियों के हित में कोई फैंसला नहीं लिया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा.

प्रेरक: दृष्टिबाधित ने माता-पिता के कठिन परिश्रम से पाया मुकाम, IAS बने उमेश ने बताया सफलता का राज

सिरमौर जिले के कोलर गांव के रहने वाले उमेश लबाना ने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश भर में 397वां रैंक हासिल किया है. लिहाजा कोलर गांव में उमेश के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दरअसल दृष्टिबाधित बेटे उमेश की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता सहित परिवार का कठिन परिश्रम भी छिपा है. साथ ही एक दृष्टिबाधित शिक्षक की प्रेरणा ने उन्हें आज हर मुश्किल को पार करते हुए इस मुकाम तक पहुंचाने में सफलता दिलाई है.

15 हजार से अधिक मरीजों को मिला हिमकेयर योजना का लाभ, कुल्लू में 10 करोड़ रुपये से अधिक राशि हुई खर्च

जिला कुल्लू में अब मरीजों को निजी अस्पतालों में भी हिम केयर व आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा मिलेगी. निजी अस्पताल के द्वारा भी इन दोनों स्कीमों में कवर किए गए सभी बीमारियों के ऑपरेशन किए जाएंगे. मरीजों को निजी अस्पतालों में भी अब पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं होगी.

एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से चलने फिरने में असमर्थ है अंजलि, पिता ने लगाई गुहार

जनैनी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय अंजलि कुमारी का 2018 में एक कार एक्सीडेंट हुआ था. दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. अंजलि के पिता ढमेश्वर दत्त ने उपायुक्त मंडी से गुहार लगाई है. ढमेश्वर दत्त का कहना है कि उनकी बेटी पिछले 3 वर्षों से बिस्तर पर पड़ी है. हादसे के बाद अंजलि के शरीर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा है, जिस वजह से उसे परेशानी हो रही है. इलाज पर भी काफी रुपये खर्च हो चुका है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की कृपा करें.

शिमला के पंथाघाटी में भूस्खलन, पहाड़ से टूटकर कार पर गिरी चट्टानें

पंथाघाटी में पासपोर्ट दफ्तर के पास रविवार सुबह भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन की चपेट में आने से दो गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पासपोर्ट ऑफिस के पास सड़क किनारे गाड़ियां पार्क की गई थी.

ये भी पढ़ें : चंबा मेडिकल कॉलेज में 28 डॉक्टरों द्वारा ज्वाइनिंग नहीं करने की होगी जांच: स्वास्थ्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details