हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @3 PM

हरिद्वार से शिमला की ओर जा रही एचआरटीसी की एक बस मेन पट्टा टूटने से अचानक सड़क पर पलट गई. गमीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर अपने ही नेताओं की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की खबरें...

Top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 28, 2021, 3:03 PM IST

हिमाचल में 13 हजार से अधिक ऊंचाई पर बना चाचा-चाची ढाबा जो बचा चुका है सैकड़ों सैलानियों की जान

हिमाचल प्रदेश की दुर्गम पहाड़ियों में बसा लाहौल स्पीति जिला शीत मरुस्थल के नाम से जाना जाता है. समुद्र तल से 13 हजार फीट ऊंचाई पर मौजूद ढाबा अब तक सैकड़ों जिंदगियां बचा चुका है. चाचा-चाची के नाम से मशहूर हो चुके दोरजे व हिशे छोमो ने बीचे दिनों चंद्रताल में हुई बर्फबारी में फंसे सैकड़ों पर्यटकों को शरण देकर उनकी जान बचाई थी. अपनी करूणा और दया के चलते कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं.

उत्तराखंड में HRTC की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित

हरिद्वार से शिमला की ओर जा रही एचआरटीसी की एक बस मेन पट्टा टूटने से अचानक सड़क पर पलट गई. गमीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के वक्त बस में 35-40 लोग सवार थे. ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

भाजपा अपने ही वरिष्ठ नेताओं का नहीं कर रही सम्मान: सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर अपने ही नेताओं की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी ने दरकिनार कर दिया है. भाजपा उन नेताओं को सम्मान देना भूल चुकी है जिन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने और एकजुट रखने में अहम भूमिका अदा की.

कुल्लू: अपने वोट का प्रयोग करने के लिए जनता को जागरूक करेंगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

जनता अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करे इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एक रैली आयोजित की गई. स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रमन जैन ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यक्षेत्र में आम जनता के बीच जाकर लोगों को मतदान के बारे में जानकारी देंगी.

Gold Silver Rate Today 28 Oct 2021: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल

बुधवार को सोना-चांदी की कीमतों में हल्का उछाल आया है. आज दोनों ही कीमती धातुओं के दाम बढ़ गए. धातुओं की कीमत में हल्की वृद्धि होने से बाजार में तेजी देखी गई.

ध्यारीघाट टैक्सी ड्राइवर मर्डर: सिर में मारी गई थी गोली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कंडाघाट के ध्यारीघाट में दिल्ली के चालक का मर्डर सिर पर गोली मार कर किया गया है. यह खुलासा सोलन अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने के दौरान हुआ है. बता दें कि सोमवार देर रात्रि कंडाघाट के ध्यारीघाट में सड़क के किनारे खड़ी टैक्सी में चालक खून से लथपथ शव मिला था. मृतक चालक की शिनाख्त वाशिद खान निवासी दिल्ली के रूप में हुई थी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

अब लोगों के हक-हकूक का भी ध्यान रखेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नालसा अभियान के तहत दिया जा रहा प्रशिक्षण

नालसा के अभियान के तहत आम लोगों को जागरूक करने तथा वंचित लोगों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे समाज के गरीब और वंचित वर्ग को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दे सकें.

किन्नौर की लोक परंपराओं और पर्यटन को विकसित करने के लिए निचार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए निचार में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र मोहन नेगी ने कहा कि निचार में पर्यटन को विकसित करने के साथ-साथ जिले के लोक परंपराओं को भी देश विदेश में विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

नाहन-कुम्हारहट्टी NH पर टारिंग का कार्य जारी, खस्ताहाल सड़क से मिलेगी निजात

नाहन-कुम्हारहट्टी नेशनल हाईवे 907-ए की खस्ताहाली को दूर करने के लिए टारिंग का कार्य किया जा रहा है. करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये की लागत से नाहन से बनेठी तक यह कार्य किया जाना है. इसी के तहत बुधवार को नाहन शहर की एचआरटीसी वर्कशाप रोड से यशवंत चौक तक सड़क की टारिंग की गई. टारिंग के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है

मंडी में दांव पर साख, किला बचाने को मंत्रियों सहित अधिकांश समय तक डटे रहे जयराम

हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार थम गए हैं. इस उपचुनाव को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर का पूरा फोकस मंडी लोकसभा सीट पर है. वहीं, कांग्रेस की स्थिति देखें तो प्रतिभा सिंह सहानुभूति वोटों की आस लगाए हुए हैं. यदि मंडी सीट पर कोई उलटफेर होता है तो यह भाजपा और खासकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए अबतक का सबसे बड़ा सियासी झटका साबित होगा.

ये भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price Today: आज भी महंगा हुआ तेल, देखें ताजा रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details