हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM - किन्नौर में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से (snowfall in himachal) समूचा राज्य शीतलहर की चपेट में है. किन्नौर जिले के ऊपरी और निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट (Himachal temperature drops) दर्ज की गई. वहीं,राजधानी शिमला से सटे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी (snowfall in Kufri Shimla) और नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. पढे़ं सुबह 11 बजे तक की खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 6, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Dec 6, 2021, 12:59 PM IST

किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी, बर्फ से ढका भारत का आखिरी गांव छितकुल

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से (snowfall in himachal) समूचा राज्य शीतलहर की चपेट में है. किन्नौर जिले के ऊपरी और निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट (Himachal temperature drops) दर्ज की गई. बर्फबारी के चलते लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. फिलहाल प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी मौसम अनुकूल होने तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी है.

पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी, जलोड़ी पास पर वाहनों की आवाजाही बंद

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला (weather update of himachal) जारी है. रविवार की रात मनाली शहर में हुई बर्फबारी (Snowfall in manali) का सैलानियों ने खूब मजा लिया है. वहीं, बर्फबारी की वजह से जलोड़ी दर्रे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद (road closed in jalori paas) कर दिया गया है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने स्थानीय लोगों और सैलानियों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है.

कुफरी में सीजन की पहली बर्फबारी, पुलिस ने जारी किया ये अलर्ट

राजधानी शिमला से सटे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी (snowfall in Kufri Shimla) और नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. रविवार को शिमला सहित जिले भर में मौसम खराब रहा बना रहा और रूक-रूक बारिश भी होती रही, लेकिन रात करिब 8:30 बजे कुफरी में बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, शिमला पुलिस ने भी (Shimla police snowfall alert) बर्फबारी के चलते लोगों को सावधानी बरतने को कहा है.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर चुने गए यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar in Delhi) ने रविवार को नई दिल्ली में यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया वाईएचएआई (Youth Hostels Association of India) की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्हे सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष भी चुना गया. जिसके लिए उन्होंने देश के विभिन्न भागों से आए वाईएचएआई के सदस्यों द्वारा उन पर विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार भी व्यक्त किया.

कार्रवाई! जेपी नड्डा का काफिला रोकने वाले पुलिस जवानों के परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज

FIR registered against family members of police personnel: रविवार को जेपी नड्डा का काफिला लुहुणू मैदान से एम्स आते वक्त पुलिस की मांगों को लेकर उनके परिजनों ने रोक लिया था. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा (Security breach of jp nadda) में इसे बड़ी सेंध माना जा रहा है. दूसरी तरफ पुलिस ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन कर पुलिस के वेतनमान की विसंगति को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया है.

IGMC: सोमवार को आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी

सोमवार से आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर (IGMC resident doctors on strike) रहेंगे. यह हड़ताल नीट-2021 पीजी काउंसलिंग (neet-2021 pg counseling himachal) में देरी और गैर इमरजेंसी ड्यूटी (non emergency duty in igmc) काे वापस लेने के लिए की जाएगी. हालांकि हड़ताल के समय इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी.

Chamba District Achievement: नीति आयोग के आकलन में दूसरे स्थान पर रहा चंबा, सांसद किशन कपूर ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा ने देश के आकांक्षी जिलों के समग्र और समावेशी विकास में निरंतर सुधार के लिए नीति आयोग (NITI Aayog Assessment) द्वारा किए गए आकलन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जिसके लिए सांसद किशन कपूर (MP Kishan Kapoor) ने राज्य सरकार और जिला के अधिकारियों को बधाई दी है.

100 देशों के लिए भेजी गई एजिथ्रोमाइसिन और रेमडेसिवीर दवाइयांः मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister in Bilaspur) ने कहा कि विश्व के 100 देशों को भारत में निर्मित एजिथ्रोमाइसिन और रेमडेसिवीर जैसी दवाओं की आपूर्ति की गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा अपने वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, उद्यमियों पर किए गए विश्वास के कारण ही यह संभव हो पाया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शत प्रतिशत टीकाकरण के अद्वितीय गौरव को हासिल कर देश के अन्य राज्यों का मार्ग प्रशस्त किया है.

शिमला के टाउन हॉल में रेस्टोरेंट के लिए कंपनियां नहीं दिखा रही दिलचस्पी, अब एमसी फिर जारी करेगा टेंडर

राजधानी शिमला की ऐहतिहासिक इमारतों में शुमार टाउन हॉल में (Tender for Restaurant in town hall) रेस्टोरेंट खोलने के लिए कंपनियां दिलचस्पी नहीं दिखा रहीं हैं. नगर निगम तीन बार इसके लिए टेंडर जारी कर चुका है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में केवल दो कंपनियों ने हिसा लिया. जबकि प्रक्रिया में तीन कंपनियों का होना जरूरी है. वहीं, टाउन हॉल में आ रही (Restaurant in town hall shimla) पानी की लीकेज को रोकने के लिए पर्यटन निगम ने यहां पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.

6 December 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में एक बार फिर अदरक की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. शिमला में अदरक का भाव रविवार को 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. वहीं, शिमला में टमाटर का भाव रविवार को (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 85 रुपये प्रति किलो है. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Weather Update of Himachal: तेजी से बदल रहा पूरे उत्तर भारत का मौसम, जानें हिमाचल का हाल

Last Updated : Dec 6, 2021, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details