हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें @ 11 AM - हमीरपुर में नकली शराब मामला

हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में अधिकांश किसान वर्षा जल पर निर्भर हैं. ऐसे में 'पीएम कृषि सिंचाई योजना-प्रति बूंद अधिक उत्पादन' योजना लाभदायक सिद्ध (PMKSY per drop more crop) हो रही है.हिमाचल बेशक छोटा पहाड़ी राज्य है, लेकिन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले में यहां बड़ा काम हो रहा है. हिमाचल प्रदेश में हो रही ताजा बर्फबारी से लोगों की (difficulties during snowfall in Himachal) मुश्किलें बढ़ गई हैं. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 24, 2022, 11:02 AM IST

वेतन आयोग की विसंगतियां: सरकार से बैठक के बाद अब स्टेटहुड डे पर कर्मचारियों की नजर

राज्य के कर्मचारी पंजाब की तर्ज पर वेतन आयोग लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को भी बैठक का दौर जारी रहा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ कर्मचारियों के प्रतिनिधि संगठन हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सहित शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. बैठक के बाद कर्मचारी संगठन आश्वस्त दिखे. बैठक में पुलिस पे बैंड पर भी चर्चा हुई. हालांकि विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों को अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी रख रहे हैं. हिमाचल में सबसे बड़ा विभाग शिक्षा विभाग है. इस विभाग के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के कई हिस्से हैं. ऐसे में उनकी मांगों को लेकर उलझनें भी बहुत हैं.

पीएम कृषि सिंचाई योजना: हिमाचल के किसानों की मेहनत को बूंद-बूंद सींचती योजना ने दी नई उम्मीद

हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में अधिकांश किसान वर्षा जल पर निर्भर हैं. ऐसे में 'पीएम कृषि सिंचाई योजना-प्रति बूंद अधिक उत्पादन' योजना लाभदायक सिद्ध (PMKSY per drop more crop) हो रही है. भू-जल में निरंतर आ रही कमी के मद्देनजर सरकार ने किसानों व बागवानों के लिए ये योजना लागू की है. ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से पौधों को रोजाना पानी दिया जा सकता है. जिससे (Drip Irrigation System in Himachal) पानी जड़ के आस-पास सदैव पर्याप्त मात्रा में बना रहता है.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर हिमाचल खर्च कर रहा 1037 करोड़, 6 लाख लोगों को मिल रहा लाभ

हिमाचल बेशक छोटा पहाड़ी राज्य है, लेकिन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले में यहां बड़ा काम हो रहा है. पेंशन पर सालाना 1037 करोड़ खर्च हो रहे हैं. चार साल पहले ये आंकड़ा 436 करोड़ रुपये था. 2021 में यह बजट बढ़कर 1037 करोड़ रुपये हो चुका है. 2017 में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने पहली मंत्रिमंडल बैठक में बुजुर्गों के लिए दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन उम्र को 80 से घटाकर 70 कर दिया था. साथ ही इसमें आयु सीमा की शर्त भी हटा ली गई. इससे बुजुर्गों को आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया से निजात मिली.

हिमाचल में आफत बनी बर्फबारी: प्रदेश में 731 सड़कें अवरुद्ध, 1572 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

हिमाचल प्रदेश में हो रही ताजा बर्फबारी से लोगों की (difficulties during snowfall in Himachal) मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि बर्फबारी के कारण प्रदेश भर में 6 एनएच के साथ 731 सड़कें अवरुद्ध हो गईं हैं. वहीं, प्रदेश में 1572 बिजली के ट्रांसफार्मर बन्द हो गए हैं. मौसम विभाग की ओर से आगमी दो दिन मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई है ऐसे में लोगों की परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं.

मंडी शराब मामला: पुलिस की 72 घंटे की 'बहादुरी' के बाद कई बड़े सवाल, क्या कार्रवाई के लिए जरूरी थी 7 लोगों की मौत?

मंडी जहरीली शराब मामले में जो कार्य पुलिस ने महज 72 घंटे में कर दिया वह इससे पहले क्यों नहीं हुआ. क्या पुलिस और सरकार के पास जवाब है कि यह अवैध शराब कब से (Mandi Poisonous Liquor case) यहां पर तैयार की जा रही थी? विभाग के अधिकारी बेखबर तो थे ही, लेकिन घटना के बाद अब मौन भी हैं. लाइसेंस प्राप्त शराब फैक्ट्री और शराब ठेका के ऊपर तो विभाग की निश्चित तौर पर नजर होगी, लेकिन अवैध तरीके से शराब तैयार कर रहे माफिया पर (Liquor Mafia in Himachal) कौन नजर रखेगा यह चिंता का विषय है.

हमीरपुर में नकली शराब मामला: निष्कासित कांग्रेस नेता को पुलिस ने एसआईटी के हवाले किया

नकली शराब रखने के आरोप में निष्कासित कांग्रेस नेता को हमीरपुर पुलिस ने एसआईटी के हवाले कर (Illegal liquor case in Hamirpur) दिया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा का कहना है कि शराब ठेकेदार से पुलिस थाना में पूछताछ की गई (Congress leader arrested in hamirpur) और अब आरोपी ठेकेदार को एसआईटी के सुपुर्द कर दिया गया है.

SUNDERNAGAR: एचआरटीसी बस की टपकती रही छत, अंदर छाता खोलकर बैठे रहे यात्री

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सुंदरनगर ने भी सामने आया है, जहां परिवहन निगम की सुंदरनगर-पंजयोग रूट पर रविवार सुबह गई बस में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते पूरे रूट पर बस की छत टपकती रही. जिसके कारण बस में बैठे यात्रियों को बारिश के पानी से बचने के लिए छाता खोलकर सफर करना पड़ा.

Kullu murder case: जरी में नेपाली व्यक्ति ने की पत्नी और बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और बेटे की हत्या (Kullu murder case) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर, उन्हें पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी चंद्र बहादुर को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टी की है.

6 Years Girl Raped In Una: मामा ने 6 साल की नाबालिग भांजी को बनाया हवस का शिकार

जिला ऊना में एक 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला मामला सामने (6 years girl raped in Una) आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़ित बच्ची का रिश्ते में मामा लगता है. पीड़िता की मां ने महिला थाना में मामले की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज (Rape case registered in Una) करवाया. वहीं एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि की है.

हमीरपुर: पोल्ट्री फॉर्म में मिली अवैध शराब, डुढ़ाना में भी एक्साइज विभाग ने जब्त की 24 बोतलें

मंडी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद हमीरपुर जिले में भी अवैध शराब (Illegal liquor factory in Hamirpur) की खेप लगातार बरामद हो रही है. इसी कड़ी में रविवार को भोरंज के समकरी स्थित पोल्ट्री फार्म में छापा मारकर अवैध देसी शराब की 44 पेटियां बरामद की गई हैं. वहीं, पोल्ट्री फार्म के मालिक से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह पता चला कि यह अवैध शराब सुलगवान शराब ठेके के सेल्समैन द्वारा छुपाई गई थी. इसके अलावा डुढ़ाना में भी एक्साइज विभाग में अवैध शराब की 24 बोतलें जब्त की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर जिस पर कोई छत नहीं, फिर भी मूर्तियों पर नहीं टिकती बर्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details