हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच डाला, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

नौणी पंचायत में 'लोक साहित्य में लोक भाषा का योगदान' को लेकर परिचर्चा और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान साहित्यकारों ने बघाटी व बाघली बोलियों के सरंक्षण पर डाला. कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे डॉ. यशवंतत सिंह परमार पीठ के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने (Kavi Sammelan in Nauni) हिमाचल की लोक संस्कृति, लोक भाषा और लोक कला के संरक्षण पर (Himachal Folk Culture) बल दिया.New research by IIT Mandi: आईआईटी मंडी के वैज्ञानिकों ने गैर आक्रामक मस्तिष्क सिमुलेशन विधियों के प्रभावों का अध्ययन करने के लिए गणितीय मॉडल विकसित किया है. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

HINDI NEWS HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 20, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 6:40 PM IST

गजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच डाला

पूर्णियाः बिहार के समस्तीपुर में एक शख्स ने स्क्रैप माफियाओं के साथ मिलकर एक ऐसा काम किया, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. जी हां, समस्तीपुर लोको डीजल शेड (Samastipur Loco Diesel Shed) के एक इंजीनियर ने पूर्णिया रेलवे कोर्ट स्टेशन के पास खड़े एक पुराने स्टीम इंजन को ही (Rail engine sold to mafia in purnea) बेच डाला. बाद में एक सिपाही की शिकायत पर रेलवे पुलिस की जांच में इस मामले का खुलासा हुआ.

'लोक साहित्य में लोक भाषा का योगदान' विषय पर नौणी पंचायत में कवि सम्मेलन और परिचर्चा का आयोजन

नौणी पंचायत में 'लोक साहित्य में लोक भाषा का योगदान' को लेकर परिचर्चा और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान साहित्यकारों ने बघाटी व बाघली बोलियों के सरंक्षण पर डाला. कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे डॉ. यशवंतत सिंह परमार पीठ के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने (Kavi Sammelan in Nauni) हिमाचल की लोक संस्कृति, लोक भाषा और लोक कला के संरक्षण पर (Himachal Folk Culture) बल दिया.

New research by IIT Mandi: वैज्ञानिकों ने विकसित किया गैर-आक्रामक मस्तिष्क सिमुलेशन विधियों के प्रभावों का अध्ययन करने के लिए गणितीय मॉडल

New research by IIT Mandi: आईआईटी मंडी के वैज्ञानिकों ने गैर आक्रामक मस्तिष्क सिमुलेशन विधियों के प्रभावों का अध्ययन करने के लिए गणितीय मॉडल विकसित किया है. वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया यह मॉडल नॉन-इनवेसिव ब्रेन सिमुलेशन तकनीकों पर गणितीय सिमुलेशन अध्ययन करता है. टीम के हालिया काम के परिणाम ब्रेन स्टिमुलेशन जर्नल में एक सार के रूप में प्रकाशित हुए हैं. इस सार को आईआईटी मंडी के डॉ. शुभजीत रॉय चौधरी, नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर, भारत की डॉ. याशिका अरोड़ा और बफेलो विश्वविद्यालय के डॉ. अनिर्बान दत्ता द्वारा को-ऑथराइजड किया गया है.

Ration Depot in Kullu: 41 सरकारी राशन की दुकानों में पाई गई अनियमितता, DC ने दिए ये निर्देश

कुल्लू जिले में इस साल उचित मूल्य की 998 दुकानों का निरीक्षण किया गया है और इनमें 41 दुकानों में अनियमितता पाई (Ration Depot in Kullu) गई हैं. यह बातें डीसी कुल्लू ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता (DC kullu meeting on ration shops) करते हुए सोमवार को कही. इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उचित मूल्य की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े.

हमीरपुर में भाजपा महिला मोर्चा जिला कार्यसमिति प्रशिक्षण वर्ग आयोजित, आगामी चुनावों की रणनीति पर हुई चर्चा

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सोमवार को हमीरपुर में जिला कार्यसमिति प्रशिक्षण वर्ग आयोजित (BJP Mahila Morcha in Hamirpur) किया गया. इस प्रशिक्षण वर्ग में विशेष रूप से प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष वंदना गुलेरिया मौजूद रहीं. इस प्रशिक्षण वर्ग (Hamirpur BJP Mahila Morcha training class) की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा हमीरपुर की जिला अध्यक्ष राजकुमारी ने की.

AAP Press Conference in Shimla: दिल्ली जैसी सुविधाएं हिमाचल वालों को भी मिल सकती हैं: अनूप केसरी

AAP Press Conference in Shimla: आम आदमी पार्टी बढ़ती बेरोजगारी व अन्य समस्याओं को लगातार उठा रही है. दिल्ली में आप दो सौ यूनिट फ्री बिजली दे रही है. इसके अलावा पानी व अन्य स्वास्थ्य सविधाएं दी जा रही हैं. यह सुविधाएं प्रदेश की जनता को भी मिल सकती हैं. यह बात शिमला में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी (Anoop Kesari press conference in Shimla) ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

Panchayat Sahayika Sangh Meeting In Solan : सरकार से नियमित करने की मांग

हिमाचल प्रदेश सिलाई कढ़ाई एवं पंचायत सहायिका कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक डांगरी पंचायत में आयोजित (Panchayat Sahayika Sangh meeting in Solan) हुई. इस दौरान प्रदेश महासचिव सरिता कंवर ने मीडिया के माध्यम से सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि सिलाई कढ़ाई की महिलाओं को पंचायत में लगातार 26 साल से सेवाऐं देने के बावजूद मात्र 7100 रुपए मानदेय मिल रहा .उनकी मांग है कि उन्हें एकमुश्त नियमित (Demand for regularization of panchayat assistants) किया जाए.

शिमला पेंशनर एसोसिएशन की सरकार को चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो चुनावों का होगा बहिष्कार

हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों में सरकार के खिलाफ खासा रोष है. राजधानी शिमला में पेंशनरों द्वारा जिलास्तरीय पेंशनर दिवस मनाया गया. इस दौरान पेंशनरों के समक्ष आ रही (shimla district level pensioner day) समस्याओं पर चर्चा की गई और सरकार से मांग की गई कि जल्द ही पेंशनरों के हित में फैसला लें और हिमाचल में पंजाब की तर्ज पर ही पेंशन दी जाए. शिमला पेंशनर एसोशिएशन (Demands of pensioners in Himachal) ने सरकार को चेताया है कि मांगें न माने जाने की सूरत में आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा.

मंडी में राज्य स्तरीय कला उत्सव का आगाज, प्रदेश भर के 300 प्रतिभागी ले रहे भाग

मंडी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव का आगाज (State level art festival in Mandi) सोमवार से हो गया है. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने इस उत्सव का शुभारंभ किया. उत्सव में प्रदेश भर से 300 के करीब प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. वहीं, अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्र स्तरीय उत्सव में अपना हुनर दिखाने का (Kala utsav started in mandi) मौका मिलेगा.

CM JAIRAM DELHI TOUR: सीएम जयराम ने पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

CM JAIRAM DELHI TOUR: दिल्ली दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा. प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे (pm modi himachal tour) को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर चर्चा की गई. इन्वेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर भी चर्चा हुई.

हिमाचल भाजपा की पहल: सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करेगी बीजेपी, जनवरी में शुरू होंगे ऑडिशन

हिमाचल में कलाकारों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा एक प्रतियोगिता (Himachal BJP organize cultural competition) शुरू की जा रही है. जिला कुल्लू भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगदीश ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू कर दी (Himachal BJP Cultural Cell) गई हैं और जनवरी माह में ऑनलाइन ऑडिशन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के गद्दी समुदाय की अनूठी परंपरा, लिखित समझौते के बाद नहीं टल सकती शादी

Last Updated : Dec 20, 2021, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details