चंबाः जिला चंबा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. नोएडा से चंबा आई एक मां-बेटी होम क्वारंटाइन में रह रहीं थीं. जांच के दौरान दोनों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई हैं. वहीं, बुधवार देर शाम एक युवक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
वहीं, चंबा में अभी तक चंबा नौ हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 71 मामले संक्रमित पाए गए हैं और 54 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. चंबा में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या 16 है. तीन नए पॉजिटिव लोगों को विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर बालू लाया गया हैं जहां इनका इलाज चल रहा है.
चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी अभी तक जिला में नौ हजार से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट कर लिए गए हैं. जिला में कुल मामले 71 सामने आए है और इनमें से अभी तक 54 लोग ठीक होकर घर जा चुके है. तीन नए संक्रमित मामले सामने आए हैं.