हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में तीन नए कोरोना के मामले आए सामने, जिला में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 71 - coronavirus positive in chamba

चंबा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आने के बाद कुल 71 मामले हो गए हैं और 54 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. चंबा में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या 16 है. तीन नए पॉजिटिव लोगों को विशेष एम्बुलेंस से जिला के कोविड केयर सेंटर बालू लाया गया हैं जहां इनका इलाज चल रहा है.

coronavirus positive in chamba
coronavirus positive in chamba

By

Published : Jul 16, 2020, 3:49 PM IST

चंबाः जिला चंबा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. नोएडा से चंबा आई एक मां-बेटी होम क्वारंटाइन में रह रहीं थीं. जांच के दौरान दोनों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई हैं. वहीं, बुधवार देर शाम एक युवक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

वहीं, चंबा में अभी तक चंबा नौ हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 71 मामले संक्रमित पाए गए हैं और 54 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. चंबा में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या 16 है. तीन नए पॉजिटिव लोगों को विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर बालू लाया गया हैं जहां इनका इलाज चल रहा है.

वीडियो.

चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी अभी तक जिला में नौ हजार से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट कर लिए गए हैं. जिला में कुल मामले 71 सामने आए है और इनमें से अभी तक 54 लोग ठीक होकर घर जा चुके है. तीन नए संक्रमित मामले सामने आए हैं.

उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि बिना कारण घर से बाहर न निकलें और अगर घर से बाहर निकले तो ऐसे में मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें. हर दो घंटे बाद अपने हाथों को साबुन या सेनिटाइजर से साफ करें.

वहीं, हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 32 नए मामले पॉजिटिव आए हैं. वहीं, 28 लोग कोरोना महामारी से ठीक भी हुए. 32 नए मामलों के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1341 हो गई है, जबकि राज्य में 351 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक हिमाचल में 966 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

ये भी पढ़ें-इस साल नहीं होगी प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा, अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले पर भी लगा प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details