चंबा: चंबा जिले में चंबा-जोत मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल (three people died in road accident in chamba) हुए हैं. जनाकरी के अनुसार सभी लोग चंबा पल्यूर पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही पुलिस की टीम ने शवों को भी खाई से निकालकर अस्पताल भिजवाया है. हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंबा जोत मार्ग पर आज सुबह करीब 5:30 बजे हादसा पेश आया. ब्रेक फेल होने के कारण कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, जिसके चलते ये हादसा हुआ. कार में सवार 5 लोगों में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही फौरन चंबा थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि चंबा से करीब 4 किलोमीटर दूर भटालवा नामक स्थान के पास मोड़ पर अल्टो कार एचपी 73-5865 दुर्घटनाग्रस्त हुई है.
इस हादसे में 30 वर्षीय लाल हुसैन पुत्र नूर माही गांव डाडू डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा, 30 वर्षीय मोहम्मद रशीद पुत्र हसन दीन गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा और 52 वर्षीय फतेह मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन गांव नैहपुरी डाकघर प्लयूर जिला चंबा की मौत हो गई है.
वहीं, इस हादसे में वाहन चालक रामाऊन पुत्र उमरदीन गांव मशवाडी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा और मिसर पुत्र लाल हुसैन गांव मसवाडी डाकघर प्लयूर घायल हुए हैं. फिलहाल सभी शवों को निकालकर चंब अस्पताल के शव गृह में रखा गया है. वहीं, घायलों को चंबा अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई (road accident in himachal) शुरू कर दी है. फिलहाल हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है.