हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व विधायक के भतीजे सहित तीन चिट्टे के साथ गिरफ्तार, मामला दर्ज - डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा

जिला में भटियात के तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक कांग्रेस के पूर्व विधायक का भतीजा बताया जा रहा है. वहीं, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

three people arrested with heroin
three people arrested with heroin

By

Published : Jan 9, 2021, 2:19 PM IST

चंबा:स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल कांगड़ा की टीम ने भटियात के तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. थाना चुवाड़ी के तहत लाहडू में नाकाबंदी के दौरान टीम को यह सफलता मिली है.

पूर्व विधायक का भतीजा गिरफ्तार

आरोपियों में एक कांग्रेस के पूर्व विधायक का भतीजा बताया जा रहा है. वहीं, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

5.55 ग्राम चिट्टा बरामद

जानकारी के अनुसार एसएनसीसी कांगड़ा की टीम ने जब पुलिस चौकी लाहडू में नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान जब इन तीनों युवकों की तलाशी ली गई तो इनसे 5.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

मामला दर्ज कर छानबीन शुरू

पुलिस ने चिट्टे की खेप को कब्जे में लेकर सिहुंता क्षेत्र के रणजीत सिंह, पारस पठानिया और मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि तीन लोगों को चिट्टे की खेप सहित लाहडू में दबोचा गया है. उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details