हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विकास खंड सलूणी में 45 लाख से बनेंगे तीन नए संपर्क मार्ग, जल्द टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू - new roads to be built in Salooni

विकास खंड सलूणी में 45 लाख रुपये से तीन नई सड़कें बनाई जाएंगी. लोक निर्माण विभाग चांदल से शलयुंड, अटालू से देवगाह-एक और परोह से झड़वा संपर्क मार्ग का निर्माण करेगा.

तीन नए संपर्क मार्ग सलूणी

By

Published : Oct 7, 2019, 12:39 PM IST

चंबा: जिला चंबा के विकास खंड सलूणी में 45 लाख रुपये से तीन नई सड़कें बनाई जाएंगी. इस कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के पास धनराशि भी पहुंच गई है. बता दें कि तीन नए संपर्क मार्गों के बनने से एक दर्जन गांव में रहने वाले सैकड़ों लोगों की आबादी को सुविधा मिलेगी.

लोक निर्माण विभाग चांदल से शलयुंड, अटालू से देवगाह-एक और परोह से झड़वा संपर्क मार्ग का निर्माण करेगा. बता दें कि संपर्क मार्ग बनने से लोगों को पैदल चलने से निजात मिलेगा. वहीं, गांवों में बीमार होने वाली व्यक्ति को एंबुलेंस सेवा का लाभ मिल पाएगा. पूर्व पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि संपर्क मार्गों को बनाने के लिए ग्रामीण लंबे समय से सरकार और विभाग से मांग कर रहे थे.

इस सड़क के निर्माण के लिए लोगों ने कई बार सरकार और विभाग को ज्ञापन भी सौंपे थे. लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पीसी शर्मा ने बताया कि उपरोक्त सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है. विभाग को धनराशि भी मिल गई और जल्द ही विभाग टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details