हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के 3 नए केस, 2 साल की बच्ची की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव - Corona cases in Himachal

हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. चंबा जिला के सलूणी उपमंडल में पिता के बाद अब दो साल की बच्ची की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा कांगड़ा में युवक भी संक्रमित पाया गया है. वहीं, ऊना में एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली है.

corona case chamba
कोरोना केस चंबा

By

Published : May 8, 2020, 7:59 PM IST

Updated : May 8, 2020, 9:05 PM IST

शिमला: हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. इसमें चंबा जिला में 2 साल की बच्ची, कांगड़ा जिला में एक युवक और ऊना जिला के अंब में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

चंबा जिला के सलूणी उपमंडल में पिता के बाद अब दो साल की बच्ची की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि बुधवार को चंबा में 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे, अब इनमें से एक कोरोना संक्रमित की दो साल की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ये दोनों संक्रमित 30 अप्रैल को बद्दी से अपने घर पहुंचे थे.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों युवकों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए 36 लोगों के सैंपल लिए थे. शुक्रवार को चंबा से 38 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 37 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं, कांगड़ा जिला में एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक 28 अप्रैल को दिल्ली से लौटा है. युवक के साथ दो अन्य लोग भी हिमाचल आए थे. दोनों युवक शाहपुर विधानसभा से संबंध रखते हैं. युवक की उम्र 25 साल है.

इसके अलावा अंब की रहने वाली एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ऊना जिला से शुक्रवार को 83 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से एक सैंपल पॉजिटिव आया है, जबकि एक सैंपल की जांच दोबारा होगी. हिमाचल में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. वहीं, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है.

Last Updated : May 8, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details