चंबाः जिला चंबा के विकास खंड सलूणी में तीस लाख रुपये की लागत से तीन संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण होगा. लोक निर्माण विभाग (लोनिवि/PWD) ने इन तीनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. सड़क निर्माण के बाद ग्रामीणों को वाहन सुविधा मिल पाएगी.
इसमें किलोड़ से चमडेऊ, लुहानी से मल्ला और लुहानी से कोटला सड़कों का कार्य शुरू किया गया है. इन सड़कों के निर्माण पर विभाग की ओर से तीस लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी. सड़कों के बनने से ग्राम पंचायत, किलोड़, खरल, सूरी और सलूणी की तीन हजार आबादी को लाभ मिलेगा.
ग्रामीण निधिया राम, पंछी राम, बिहारी लाल, रवि कुमार, माधो राम, हिमीया राम, राकेश कुमार, कुलदीप सिंह और तुलाराम ने बताया कि संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण लंबे समय से सरकार और विभाग से मांग कर रहे थे. इसको लेकर ग्रामीणों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को भी मांगपत्र सौंपा है.
ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और लोनिवि सहित भाजपा जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर का आभार जताया है. लोनिवि के अभियंता पीसी शर्मा ने बताया कि उक्त संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इन सड़कों के निर्माण पर तीस लाख से अधिक धनराशि खर्च की जा रही है.
ये भी पढ़ें- संजौली से 4 नाबालिग बच्चे लापता, जांच में जुटी पुलिस