चंबाः जिला चंबा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर एक साथ तीन नए मामले सामने आने के बाद चंबा प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. बताया जा रहा है कि तीनों लोग बिहार और दिल्ली से चंबा पहुंचे थे.
तीनों को होम क्वांरटाइन किया गया था. जांच के बाद तीनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब चंबा जिला में संक्रमित मरीजों की संख्या 94 हो चुकी है जबकि इनमें से 68 लोग ठीक हो चुके हैं. जिला चंबा में एक्टिव केस की संख्या 25 है. इन तीनों मरीजों को इलाज के लिए जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल व कोविड केयर सेंटर बालू में भर्ती करवाया गया है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच का कहना है कि जिला में 3 मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 25 हो गई है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 94 पहुंच गई है, लेकिन इनमें से 68 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.