हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में 400 फीट गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत - accident in chamba news

चंबा में बुधवार-गुरुवार रात चंबा-खज्जियार मार्ग पर एक कार हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

car fell into ditch in chamba
car fell into ditch in chamba

By

Published : Nov 26, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:27 PM IST

चंबाःजिला चंबा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार-गुरुवार रात चंबा-खज्जियार मार्ग पर एक कार हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और दो शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जबकि तीसरा सुबह के समय खाई से बरामद किया गया.

जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात एक कार खज्जियार से चंबा की तरफ आ रही थी. इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. कार में 3 लोग सवार थे और तीनों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने तीसरे शव को चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

तीसरा शव सुबह के समय मिला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि गेट के पास एक हादसा हुआ है, जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर एक कार खाई में गिरी हुई थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दो शवों को निकाला जबकि तीसरा शव सुबह के समय बरामद किया गया. पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-गैर इरादतन हत्या के मामले में दोषियों को 7 साल की सजा, 18 हजार देने होगा जुर्माना

ये भी पढ़ें-DDU प्रबंधन महिला के सुसाइड के बाद सतर्क, वार्ड के बाहर लगाई जा रही फेंसिग

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details