चंबाःजिला चंबा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार-गुरुवार रात चंबा-खज्जियार मार्ग पर एक कार हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और दो शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जबकि तीसरा सुबह के समय खाई से बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात एक कार खज्जियार से चंबा की तरफ आ रही थी. इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. कार में 3 लोग सवार थे और तीनों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने तीसरे शव को चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
तीसरा शव सुबह के समय मिला