चंबा: चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले परेल के पास बना लोक निर्माण विभाग का पुल वर्ष 2017 में अचानक टूट गया था जिसके चलते चंबा और चूराह विधानसभा क्षेत्र को के लोगों को परेशानी (People problem in Churah assembly constituency) का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन जिस कंपनी ने इस पुल का निर्माण (Chamba Prail Bridge constructed) करवाया था अब वही कंपनी इस पुल को फ्री ऑफ कॉस्ट दोबारा बना रही है.
इसमें सरकार की तरफ से कोई पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है, लेकिन कंपनी ने इस परेल पुल (Chamba Prail Bridge constructed) को बनाने का कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ाया है. बता दें कि जब यह पुल बनाया गया था उस वक्त इस पुल की लागत एक करोड़ 99 लाख थी, लेकिन समय अवधि पूरा नहीं करने के चलते यह पुल पहले ही टूट गया था. जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने उक्त कंपनी को इस पुल को बनाने के निर्देश दिए उसके बाद यह कार्य शुरू हुआ है.