चंबाः हिमाचल प्रदेश में अभी मौसम ने करवट बदली है जिसके चलते शुक्रवार को जिला चंबा में भी भारी बारिश का दौर जारी हुआ. जिला के तमाम इलाकों में बारिश के चलते जहां एक तरफ किसानों और बागवान ने राहत की सांस ली है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर हो रही हल्की बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद सुबह जहां आसमान में बादल छाए हुए थे. वहीं, दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई और दो घंटे तक बारिश होती रही. बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई.
हालांकि भारी बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से ठंड महसूस की जा रही है. चंबा के ऊपरी इलाकों में लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और निचले इलाकों में हो रही बारिश ने इस बार जून में भी ठंड का एहसास करा दिया है.