चंबा:जिला चंबा में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब शिक्षा विभाग से जुड़े लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. अब तक 26 अध्यापक संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा छह छात्र भी संक्रमित हुए हैं.
कोरोना का कहर जारी
राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी थी. इसके लिए एसओपी भी जारी की गई थी. कुछ छात्रों को अभिभावकों के मंजूरी पत्र के साथ स्कूल आने की अनुमति मिली थी. बाद में कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार ने प्रदेश में 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.
क्या कहते हैं उच्च उप शिक्षा उपनिदेशक
उच्च शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र पाल का कहना है कि चंबा जिला में 26 अध्यापक और 6 छात्र संक्रमित हुए हैं. जिनमें से कुछ लोग ठीक हो गए हैं और कुछ अभी भी संक्रमित हैं.
कोरोना ने बढ़ाई चिंता
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब सरकार ने भी सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया है, जबकि सरकारी दफ्तरों में अब पांच दिन ही कर्मचारी काम करने के लिए आएंग. छठे दिन कर्मचारियों को वर्क फ्रॉर्म होम करना होगा.
ये भी पढ़ें :दो सौ बेड वाले खनेरी अस्पताल का हाल बेहाल, टॉर्च की रोशनी में होता है मरीजों का इलाज
ये भीपढ़ें:प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग