हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में टैक्सी सेवा शुरू, वाहन चालकों को दिए गए दिशा निर्देश

चंबा जिला में टैक्सी सेवा भी शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है. हालांकि, प्रशासन ने टैक्सी चालकों को विशेष हिदायतें दी गई हैं. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की तरह टैक्सी भी इसका एक हिस्सा जिसे अब शुरू किया गया है.

Taxi service in Chamba
चंबा में टैक्सी सेवा

By

Published : Jun 18, 2020, 1:45 PM IST

चंबा: एक तरफ देश में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं, प्रदेश में भी हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक वन चल रहा है और हिमाचल प्रदेश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब टैक्सियों को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

हिमाचल प्रदेश में पथ परिवहन निगम की बसों को शुरू किया गया है. उसी की तर्ज पर अब चंबा जिला में टैक्सी सेवा भी शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है. हालांकि, प्रशासन ने टैक्सी चालकों को विशेष हिदायतें दी गई हैं. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की तरह टैक्सी भी इसका एक हिस्सा जिसे अब शुरू किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान टैक्सी चालकों को सरकार द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करना होगा. जब टैक्सी में सवारियों को बिठाना होगा उस समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखना होगा. जिन गाड़ियों की क्षमता चार लोगों को बैठाने की है उसमें दो लोग बैठ पाएंगे. इसी तरह वाहन चालकों को अन्य वाहनों में भी क्षमता से आधी सवारियों को बैठाना पड़ेगा.

हालांकि, जब स्टेशन से टैक्सी सवारी को लेकर चलेगी रास्ते में किसी के लिए टैक्सी खड़ी नहीं की जाएगी और ना ही किसी सवारी को बिठाया जाएगा. ओंकार सिंह ने कहा कि अगर इस तरह की कोई शिकायत पाई जाती है तो उस टैक्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. टैक्सी चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ख्याल रखना पड़ेगा. वाहन चालकों को सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें:चंबा के सलूणी किहार मार्ग खस्ताहाल, लोगों ने सरकार से मदद की लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details