हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिना अनुमति गिरा दिया पंचायत का पुराना भवन, किसी को नहीं हुई कानों-कान खबर - विकास खंड सलूणी

खंडहर बन चुका सूरी पंचायत के पुराने भवन को रात में अज्ञात लोगों ने गिराकर मलबा एक तरफ कर दिया गया है. लोगों ने खंड विकास अधिकारी को इस बारे में जानकारी देकर जांच करने की मांग की.

By

Published : Sep 20, 2019, 7:52 PM IST

चंबा: विकास खंड सलूणी में अज्ञात लोगों ने बिना अनुमति के ही सूरी पंचायत के पुराने भवन को गिरा दिया. इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद खंड विकास अधिकारी सलूणी ने जांच बैठा दी है.

बता दें कि खंडहर बन चुका सूरी पंचायत का पुराना कई दिनों से खाली पड़ा था. हालांकि पंचायत ने उक्त सरकारी भवन को असुरक्षित घोषित करने की भी मांग सरकार से की थी. पंचायत भवन को गिराने की खबर किसी को न लगे इसके लिए रात में ही इस पर बुल्डोजर फेर कर मलबा एक तरफ कर दिया गया है.

पंचायत के सामान व अन्य कागजात दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गए थे, लेकिन सरकारी भवन को बिना अनुमति के ही गिरा दिया गया. दो दिन पूर्व कुछ लोगों ने खंड विकास अधिकारी को इस बारे में जानकारी देकर जांच करने की मांग की.

विकास खंड सलूणी के निर्देशों पर पंचायत इंस्पेक्टर व कनिष्ठ अभियंता ने मौके पर पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किए हैं. सलूणी विकास खंड अधिकारी प्रताप चौहान ने कहा कि पंचायत भवन के गिराए जाने की शिकायत मिली है. आरंभिक जांच के लिए पंचायत इंस्पेक्टर व कनिष्ठ अभियंता को सूरी पंचायत में जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details