हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में 18 घंटे तक बर्फबारी-बारिश के बाद खिली धूप, लोगों को मिली राहत - chamba sunshine news

चंबा में मंगलवार को मौसम फिर सुहावना हुआ है और आज पूरा दिन धूप खिली रही. धूप खिलने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है. दो दिनों से बारिश और बर्फबारी से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर थे.

snowfall in chamba
snowfall in chamba

By

Published : Nov 17, 2020, 3:29 PM IST

चंबाःहिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग के अलर्ट के बाद चंबा जिला में लगातार 18 घंटे बारिश और बर्फबारी क्रम जारी रहा. पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखी गई. इसके चलते पहाड़ी इलाकों में जमकर हिमपात हुआ करीब 1 फीट से अधिक हिमपात सांच पास और अन्य दर्रा पर देखने को मिला.

इसके अलावा बर्फीली हवाओं ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. मंगलवार को चंबा में मौसम फिर सुहावना हुआ है और आज पूरा दिन धूप खिली रही. धूप खिलने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है. दो दिनों से बारिश और बर्फबारी से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर थे.

वीडियो.

स्थानीय निवासी ने बताया कि ठंड बढ़ने से कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि बारिश और बर्फबारी से ठंड की दस्तक हो चुकी है. आज धूप खिलने से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि दो दिन से हुई सर्द हवाएं चलने से वे घर पर ही रहने को मजबूर थे.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सर्दी ने दस्तक दे दी है और यह सर्दी हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में 3 से 4 महीने चलने वाली है जिसके चलते लोगों को सर्दियों के मौसम में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ता है. अब लोगों ने गर्म कपड़ों की शुरुआत कर दी है और सुबह शाम लोग गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं-23 नवंबर को होगी जयराम कैबिनट की बैठक, शिक्षण संस्थान खोलने पर हो सकता है फैसला

ये भी पढे़ं-विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी, कर्मचारियों का होगा रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details