हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा तीसा का उप जज कोर्ट, बार कौंसिल ने विस उपाध्यक्ष से की मुलाकात - Tesa sub judge court

तीसा उप जज कोर्ट में हो रही असुविधाओं से अवगत कराने के लिए बार कौंसिल चुराह ने विस उपाध्यक्ष हंस राज से मुलाकात की. बार कौंसिल की मांगों को पूरा करने के लिए विस उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं.

sub-judge court battling basic facilities in chamba

By

Published : Jun 22, 2019, 6:24 PM IST

चंबा: तीसा के लोगों की करीब 50 साल पूरानी मांग को हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरा जरूर किया है, लेकिन उप जज कोर्ट में असुविधाओं के कारण बार कौंसिल को परेशानियां उठानी पड़ रही है. सुविधाओं के आभाव में एसडीएम कोर्ट की पहली मंजिल पर सब जज कोर्ट चलाना पड़ रहा है. अब तक कोर्ट का भवन नहीं बन पाया है.

वीडियो.

इन्हीं समस्याओं से रूबरू कराने के लिए शनिवार को बार कौंसिल चुराह ने विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज से मुलाकात की. समस्याओं से अवगत कराते हुए खासकर बिजली, पानी और रेजिडेंट भवन को लेकर अपनी मांग रखी. विस उपाध्यक्ष ने बार कौंसिल की मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा कि चुराह के लोगों की साल 1972 से चली आ रही मांग पूरी हुई है. इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं. लेकिन कुछ समस्याएं भी हैं जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details