चंबा: जिला चंबा मुख्यालय के ऋषि दयानन्द मठ में एक अध्यापिका ने पांचवीं में पढ़ रहे छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. अध्यापक ने छात्र की पिटाई एक विषय में उसके नंबर कम आने की वजह से की है.
अध्यापिका ने बच्चे के गाल पर जोरदार तमाचा मारा जिससे बच्चे के कान का पर्दा तक हिल गया है. कई दिनों तक बच्चा स्कूल नहीं जा रहा था और घर में बुखार से पीड़ित था. बच्चे ने पिता को सारा कुछ बताया जिसके बाद बच्चे के पिता ने स्कूल प्रशासन और अध्यापिका के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
पीड़ित छात्र ने बताया कि उसको स्कूल की मैडम ने थप्पड़ मारा था क्योंकि उसके एक विषय में कुछ कम नंबर आए थे. उसने बताया कि इससे पहले भी अध्यापिका अन्य स्कूली बच्चों को मरती आई है. लड़के के पिता ने बताया कि मंगलवार 3 तारीख को स्कूल में उनके बेटे को एक अध्यापिका ने पीटा जिस कारण उसे बुखार हो गया. अस्पताल में जांच करवाई गई तो डॉक्टर ने बताया कि इसके कान का पर्दा डैमेज हो चूका है.
बच्चे के परिजनों ने प्रशासन के पास शिकायत कर एडीसी चम्बा को ज्ञापन सौंपा गया. बच्चे के परिजनों ने कहा कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, एडीसी चंबा ने बताया कि उनके पास बच्चे के पिता ने शिकायत की है. बच्चे के साथ स्कूल में मारपीट की गई है जिसकी वजह से उनके उनको शारीरिक नुकसान पहुंचा है. पुलिस मामले में छानबीन करेगी.